LoC पर फिर मंडराए पाकिस्तानी ड्रोन! राजौरी में सेना ने खोली फायरिंग, हाई अलर्ट घोषित- VIDEO
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास मंगलवार को कम से कम दो पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए. भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग की और पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया. यह घटना थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन और सीमा पार उकसावे को लेकर चेतावनी के कुछ घंटे बाद हुई. सेना ने पूरे क्षेत्र की निगरानी तेज कर दी है और किसी भी भविष्य की दुस्साहसिक गतिविधि से निपटने के लिए सतर्कता बढ़ा दी है.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है. मंगलवार को कम से कम दो ड्रोन LoC के पास उड़ते हुए देखे गए, जिसके बाद भारतीय सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ ही घंटे पहले थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन और सीमा पार उकसावे को लेकर सख्त चेतावनी दी थी.
ड्रोन की गतिविधि सामने आने के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. सेना ने मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत फायरिंग कर ड्रोन को निष्क्रिय करने की कोशिश की. सुरक्षा बल लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की घुसपैठ या हथियारों की तस्करी को रोका जा सके.
राजौरी सेक्टर में ड्रोन की घुसपैठ, सेना ने की फायरिंग
सूत्रों के अनुसार, ड्रोन की मौजूदगी राजौरी सेक्टर में LoC के पास दर्ज की गई. जैसे ही ड्रोन की पहचान हुई, भारतीय सेना ने तुरंत काउंटर मेजर्स अपनाए. सैनिकों ने हवाई लक्ष्यों को निष्क्रिय करने के लिए फायरिंग की. बताया गया है कि डुंगाला–नाबला इलाके के पास कई पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए, जिन पर भारतीय सेना के जवानों ने कार्रवाई की. ड्रोन घुसपैठ के बाद पूरा इलाका सघन निगरानी में है और सेना पूरी तरह सतर्क है.
पहले भी देखी गई थी संदिग्ध ड्रोन गतिविधि
यह ताजा घटना ऐसे समय में हुई है, जब रविवार शाम को भी अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) और LoC के पास सांबा, राजौरी और पुंछ जिलों में संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट देखी गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम पांच ड्रोन की गतिविधि दर्ज की गई थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया. आशंका जताई जा रही थी कि इन ड्रोन के जरिए हथियार या तस्करी का सामान गिराया जा सकता है. कई ड्रोन भारतीय सीमा में घुसे, कुछ देर संवेदनशील इलाकों के ऊपर मंडराए और फिर पाकिस्तान की ओर लौट गए. 'हमने पाकिस्तान से कहा है कि वह अपने ड्रोन पर लगाम लगाए.
इससे पहले मंगलवार को थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने LoC पर ड्रोन गतिविधियों को लेकर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. अपनी वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर DGMO स्तर की बातचीत हुई है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “We have told Pakistan to rein in its drones.” जनरल द्विवेदी ने यह भी दोहराया कि भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी भविष्य की दुस्साहसिक कार्रवाई से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां “not acceptable” हैं और भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा.





