Begin typing your search...

लाल किला कार ब्लास्ट में बड़ी कामयाबी! NIA ने कश्मीरी साजिशकर्ता आमिर राशिद अली को दबोचा

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अहम सफलता मिली है. इस धमाके में 13 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जबकि 32 से अधिक लोग घायल हुए थे. अब NIA ने उस कश्मीरी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी.

लाल किला कार ब्लास्ट में बड़ी कामयाबी! NIA ने कश्मीरी साजिशकर्ता आमिर राशिद अली को दबोचा
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Nov 2025 11:45 PM IST

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुई कार बम धमाके की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को अहम सफलता मिली है. इस धमाके में 13 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जबकि 32 से अधिक लोग घायल हुए थे. अब NIA ने उस कश्मीरी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी.

जांच अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है, क्योंकि एजेंसी ने उस व्यक्ति को भी पकड़ लिया है, जिसके नाम पर धमाके में इस्तेमाल की गई कार रजिस्टर्ड थी. इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियों को उम्मीद है कि धमाके की पूरी साजिश, फंडिंग और नेटवर्क का खुलासा जल्द होगा.

कश्मीरी युवक आमिर राशिद अली गिरफ्तार

NIA ने बताया कि आमिर राशिद अली, जिसके नाम पर हमले में इस्तेमाल की गई कार पंजीकृत थी, को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया कि आमिर ने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर दिल्ली में इस बड़े हमले को अंजाम देने की योजना बनाई थी.

दिल्ली पुलिस से केस संभालने के बाद तेज़ हुई जांच

धमाके की गंभीरता को देखते हुए मामला तुरंत NIA को ट्रांसफर किया गया था. एजेंसी ने दिल्ली पुलिस से केस अपने हाथ में लेते ही व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया. कई राज्यों में सुराग तलाशे गए और तकनीकी जांच में मिले इनपुट्स के आधार पर आमिर राशिद अली तक पहुंच बनाई गई.

मौके पर मची थी अफरा-तफरी, 13 की मौत, 32 घायल

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस कार बम विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी. धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं. इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 32 लोग घायल हुए थे. घटना के तुरंत बाद NIA, स्पेशल सेल, FSL और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा था.

NIA बोली- आत्मघाती हमले की बड़ी साजिश थी

एजेंसी के अनुसार, यह हमला एक प्री-प्लान्ड आत्मघाती साजिश थी, जिसके पीछे एक संगठित नेटवर्क काम कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और संभावना है कि कई और नाम सामने आएं. सूत्रों के अनुसार, NIA अब हमले की फंडिंग, प्लानिंग और संभावित विदेशी कनेक्शन की गहराई से जांच कर रही है. एजेंसी को उम्मीद है कि आरोपी के डिजिटल और कॉल रिकॉर्ड से इस आतंकी मॉड्यूल के और भी सदस्य पकड़े जा सकेंगे.

ब्लास्टDELHI NEWS
अगला लेख