MMRDA का मेगा प्लान, लाएगा कनेक्टिवीटी और दूर करेगा ट्रेफिक जाम की समस्या
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी MMRDA ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए एक नया प्लान लेकर के आई है. इस योजना में 58 हजार करोड़ रुपये की लागत से 90 किमी से भी अधिक लंबी सड़कें, पुल और सुरंग को तैयार करना है. इससे ट्रैफिक जाम की समस्या तो दूर होगी साथ ही यात्रा करते समय भी कम समय लगेगा

मुंबईः MMRDA मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी ने रिंग रोड के लिए एक विस्तृत प्लान की घोषणा की है. इस प्लान से आने वाले पांच सालों में यातायात की समस्या काफी कम होने वाली है. साथ ही समय की भी बचत होगी. शहर में भीड़-भाड़ और ट्रेफिक को कम करने के लिए यह योजना तैयार की जा रही है.
कुल 58 हजार करोड़ रुपये की इस योजना को MMRDA की ओर से मंजूदी दे दी गई है. बता दें कि इस योजना के तहत 90 किमी से भी अधिक लंबी सड़कें, पुल और सुरंग तैयार करना है. मिली जानकारी के अनुसार इसमें सभी शहरों को कवर करना है. साथ ही उपनगरीय बस्तियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करना और साथ ही उत्तर में गुजरात सीमा, दक्षिण में कोंकण महाराष्ट्र और पश्चिमी महाराष्ट्र तक आसान पहुंच प्रदान करना शामिल है.
ट्रैफिक और भीड़भाड़ से हो रही परेशानी
आपको बता दें कि राजधानी मुंबई में ट्रैफिक जाम से लेकर भीड़भाड़ की समस्या काफी अधिक हो चुकी है. जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन बीते कुछ सालों में विकास हुआ है. वहीं MMRDA ने अब सड़कों, पुलों और सुरंगों के लिए नए नेटवर्क से शहर के मुख्य भाग से भारी यातायात को दूर करने, तेज और अधिक कुशल यात्रा विकल्प प्रदान करने के उद्देश्य से अपनी मेगा योजना का अनावरण किया है.
यह होंगे मेगा योजना का हिस्सा
वहीं इस मेगा योजना का हिस्सा सात आउटर और इनर रिंग रोड्स होने वाली हैं. यह वहीं इनर रिंग रोड है जो वर्तमान में निविदा और विकास के विभिन्न चरणों में है. इनमें बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी), महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) जैसे विभिन्न विकास प्राधिकरण रिंग रोड नेटवर्क की स्थापना में एमएमआरडीए में शामिल होने वाले हैं.
नई सड़कें, नए टोल प्लान में शामिल
बात करें इस योजना में अधिकांश नई सड़कों पर टोल लगाया जाएगा. इन्हें "मुंबई इन मिनट्स" के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप, निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य शहर भर में यात्रा के समय को एक घंटे से कम करना है