हलाला के नाम पर मौलाना कर रहे काली कमाई, वन नाईट स्टैंड के लिए महिलाओं से वसूल रहा लाखों
हलाला जैसी प्रथा मुस्लिम महिलाओं के लिए किसी सजा से कम नहीं है. इस प्रथा के प्रति मुस्लिम महिलाओं का शारीरिक शोषण होता है. यह एक ऐसी घिनौनी प्रथा है.

भारत देश को आजादी मिले 77 साल हो गए है. विकास के मामले में भी भारत देश किसी अन्य देश के मुकाबले कम नहीं. लेकिन आज भी इस देश की महिलाएं अपनी आजादी और खुद के बदलाव के लिए पितृसत्तात्मक समाज में लड़ रही है.
पुरषों के मुकाबले अधिकांश महिलाओं को रोक टोक का सामना करना पड़ता है. खासकर इस्लाम के तहत मुस्लिम महिलाओं के साथ जो हो रहा है उसे सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा. जिन्हें तलाक और हलाला जैसी प्रथाओं से लड़ना पड़ रहा है.
हलाला के नाम पर शारीरिक शोषण
अब हलाला के नाम सुनते ही कुछ लोगों के मन में ख्याल आएगा की आखिर इस्लाम हलाला जैसी प्रथा क्या है. जो लोग नहीं जानते तो उन्हें बता दें कि हलाला जैसी प्रथा मुस्लिम महिलाओं के लिए किसी सजा से कम नहीं है. इस प्रथा के प्रति मुस्लिम महिलाओं का शारीरिक शोषण होता है. यह एक ऐसी घिनौनी प्रथा है जिसमें एक तलाकशुदा महिला को अपने पहले पति के पास जाने से पहले किसी दूसरे व्यक्ति से निकाह करना पड़ता है और उसके साथ एक रात गुजारनी पड़ती है. इसके बाद महिला के साथ संबध बनाकर उसे तलाक दे दिया जाता है और इस तरह से वह महिला अपने पहले पति के पास वापस जा सकती है.
वसूल रहे हैं लाखों
लेकिन अब इस प्रथा को कई मौलाना ने एक धंधा बना लिया है. जो तलाकशुदा महिलाओं से शादी कर रहे हैं और उनसे मोटी रकम वसूल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक अपनी शादी बचाने की चाहत रखने वाली तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं से मौलाना निकाह कर रहे है और संबंध बनाने के बाद उन्हें तलाक दे रहे है. इसके साथ ही मौलाना महिलाओं से 20 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक वसूलता है. बता दें कि मौलाना तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं के सौदेबाजी कर के खुद का फायदा बना रहा हैं. इसे लेकर मौलानाओं का कहना है कि इससे न सिर्फ उन्हें कमाई हो रही है बल्कि उन्हें एक रात के लिए संबंध बनाने का मौका भी मिल जाता है.