Begin typing your search...

कोविड काल का काला सच अब हुआ वायरल! 'महिला को मार दो' ऑडियो पर हुई डॉक्टर के खिलाफ FIR

कोरोना काल एक ऐसा दौर रहा जिसे कभी भूला नहीं जा सकता, इस महामारी के चपेट में अपनों को खोना जीवन के सबसे बड़े दर्द में से एक रहा है. इससे बचाने के लिए हमारे भारत देश के सभी डॉक्टर्स ने अपनी जान फूंक दी. लेकिन अब इसी महामारी से जुड़ा एक ऐसा ऑडियो वायरल हो गया है जिसे सुनकर सबके होश उड़ गए है.

कोविड काल का काला सच अब हुआ वायरल! महिला को मार दो ऑडियो पर हुई डॉक्टर के खिलाफ FIR
X
( Image Source:  Create By Grok AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 15 Nov 2025 2:24 PM IST

कोविड-19 की दूसरी लहर की तबाही अभी लोगों के दिलों-दिमाग से गई नहीं थी, और अब एक चौंकाने वाली कहानी ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर दिया है. उदगीर सरकारी अस्पताल, अप्रैल 2021: देश भर में कोविड का कहर फैला हुआ था, अस्पतालों में मरीजों की कतारें थीं, और हर डॉक्टर खुद को एक वॉरियर की तरह देख रहा था. लेकिन उसी समय एक ऑडियो क्लिप ने इस भरोसे को तोड़ दिया और कहानी शुरू होती है डॉ. शशिकांत देशपांडे से, जो उस समय अतिरिक्त जिला सर्जन थे.

इस महीने एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होती है, जिसमें कथित रूप से डॉ. देशपांडे, अपने एक सहयोगी डॉ. शशिकांत डांगे से फोन पर बात कर रहे हैं, और वो कहते हैं - किसी को अंदर मत जाने दो, बस उस औरत को मार दो.' दयामी औरत यानी कौसर फातिमा, एक कोविड मरीज, जिन्हें 15 अप्रैल 2021 को भर्ती किया गया था और 10 दिन बाद वो ठीक होकर अस्पताल से बाहर आईं. लेकिन सवाल ये है अगर मरीज बच गई तो मामला फिर क्यों गरमाया?.

चश्मदीद पति ने दर्ज कराई शिकायत

कौसर के पति, दयामी अजीमोद्दीन गौस्सुद्दीन, ने अब सामने आकर खुलासा किया है कि वो उस दिन अस्पताल में मौजूद थे. उन्होंने डॉ. डांगे के पास बैठकर फोन स्पीकर पर हुई बातचीत को सुना. उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि एक डॉक्टर ऐसा कह सकता है और यही नहीं, उन्होंने एफआईआर में यह भी कहा कि बातचीत के दौरान जाति और धर्म पर आधारित गालियां भी दी गईं, जिससे उन्हें गहरी धार्मिक और मानसिक चोट पहुंची.

पुलिस ने शुरू की जांच, मोबाइल जब्त

लातूर पुलिस हरकत में आ गई है, डॉ. देशपांडे का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, और उन्हें नोटिस जारी किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप गाडे ने पुष्टि की कि ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. पुलिस ने अपने बयान में कहा, 'हम डॉ. डांगे के जिले में लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं, उनके फोन की भी जांच की जाएगी.

India News
अगला लेख