30 साल बाद उर्मिला से मिले लक्ष्मण, सुनील लहरी ने शेयर किया वीडियो, लोगों ने कहा-पूरानी यादें ताजा हो गईं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रामायण के लक्ष्मण बने सुनील लहरी नजर आ रहे हैं. यह वीडियो उन्होंने ही शेयर किया है. वीडियो में उर्मीला भी नजर आ रही है जो कि पूरे 30 साल बाद लोगों को देखने को मिल रही है. इस वायरल हो रहे वीडियो को देख लोगों की यादें ताजा हो गई हैं. लोग तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए भी नजर आ रहे हैं.

रामानंद सागर की पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' का नाम सुनते ही दर्शकों के दिलों में इसके हर किरदार की छवि ताजा हो जाती है. श्रीराम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल, सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण बने सुनील लहरी जैसे सितारे आज भी लोगों के बीच खास जगह रखते हैं. इनके साथ रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी और हनुमान बने दारा सिंह भी दर्शकों के दिलों में बसे हैं. इसी तरह 'उर्मिला' का किरदार निभाने वाली अंजलि व्यास भी एक समय पर लोगों की चहेती थीं. लेकिन, लंबे समय से वे लाइमलाइट से दूर थीं. अब सुनील लहरी ने 30 साल बाद फैंस को उनके साथ मिलवाकर सबको हैरान कर दिया.
सुनील लहरी, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अंजलि व्यास से मुलाकात कर रहे हैं. इस वीडियो में, अंजलि का अंदाज पूरी तरह बदल चुका है. इतने सालों बाद अंजलि को देखकर फैंस भी खुश और चौंक गए. वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और बताया कि अगर सुनील लहरी नहीं बताते कि ये रामायण की उर्मिला हैं, तो शायद ही कोई उन्हें पहचान पाता.
सुनील लहरी का वीडियो, लोगों के रिएक्शन
वीडियो में सुनील लहरी ने मजाकिया अंदाज में कहा, "रामायण में इन्हें 14 साल के लिए छोड़कर हम वनवास गए थे. इन्होंने भी हमसे और आप सबसे बदला ले लिया है. ये 30 साल के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं और अब लौट आई हैं." अंजलि ने भी बताया कि वह मुंबई आई हैं और वापस आकर बहुत अच्छा महसूस कर रही हैं. वायरल वीडियो को देख लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए, एक ने कहा-वाह, कितना सुंदर पुनर्मिलन! यह आश्चर्यजनक है कि समय हमें कैसे बदल सकता है, फिर भी संबंध कालातीत रहते हैं, वहीं दूसरे ने कहा- आप लोगों को कौन भूल सकता है, आज भी रामायण घर-घर में देखी जाती है,तीसरे ने कहा- जय श्री राम -पुरानी याद ताज़ा कर दी एक बार फिर वो रामायण दिमाग़ में छा गई , कैसे भूल सकते है आप सबको सब किरदार आज में दिलो दिमाग़ में ज़िंदा है, अन्य ने जय श्री राम लिखा.
सीता के रोल के लिए भी शॉर्टलिस्ट हुई थीं अंजलि व्यास
अंजलि व्यास ने इस वीडियो में बताया कि उन्हें पता चला कि फैंस उन्हें काफी याद कर रहे थे, इसलिए रामजी की कृपा से वह वापस आई हैं. खास बात यह है कि 'रामायण' में उन्हें पहले सीता का किरदार निभाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन बाद में ये रोल दीपिका चिखलिया को मिला और अंजलि ने उर्मिला का किरदार निभाया. 'रामायण' के बाद अंजलि ने अभिनय की दुनिया से दूरियां बना लीं और परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में बस गईं.