Begin typing your search...

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी अभिनव अरोड़ा को धमकी! परिवार ने किया बड़ा दावा

बाल संत अभिनव अरोड़ा की मां ज्योति अरोड़ा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मेरे बेटे को मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिस वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने दावा किया कि 'हमें आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक कॉल आई, जिसमें हमें धमकी दी गई थी कि अभिनव को मार दिया जाएगा.'

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी अभिनव अरोड़ा को धमकी! परिवार ने किया बड़ा दावा
X
( Image Source:  @ManjeshKumarPa )

Abhinav Arora: सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अभिनव अरोड़ा इन दिनों काफी चर्चा में हैं. हाल में उनका एक वीडियो सामने आया, जिसमें जगद्गरु रामभद्रचार्य ने अभिनव को स्टेज पर डांट दिया था. इस बीच उनके परिवार ने दावा किया है कि अभिनव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है.

बाल संत अभिनव की मां ज्योति अरोड़ा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मेरे बेटे को मारने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि अभिनव ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिस वजह से उन्हें धमकियां मिल रही हैं.

मां ने किया धमकी देने का दावा

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए ज्योति अरोड़ा ने कहा कि 'अभिनव ने भक्ति के अलावा ऐसा कुछ नहीं किया है जो उसे इतना कुछ सहना पड़ रहा है.' उन्होंने दावा किया कि 'हमें आज लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से एक कॉल आई, जिसमें हमें धमकी दी गई थी कि अभिनव को मार दिया जाएगा.' इसके बाद रात को भी एक दूसरी कॉल आई थी, जिसे हमने मिस कर दिया था. उन्होंने बताया कि हमें आज भी उसकी नंबर से एक मैसेज मिला कि वह अभिनव को मार देंगे.

यूट्यूबर्स पर दर्ज कराई FIR

स्वामी जगद्गरु के साथ स्टेज विवाद के बाद अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. उन्होंने सात यूट्यूबर्स के खिलाफ एफआईआर की मांग को लेकर कोर्ट पहुंच गए हैं. अभिनव की फैमिली ने मथुरा की एसीजेएम कोर्ट में याचिका दायर की है. उन्होंने कहा कि वह अदालत जाना तो नहीं चाहते थे लेकिन वह मजबूर हो गए हैं.

अभिनव अरोड़ा का बयान

ANI से बातचीत के दौरान अभिनव अरोड़ा ने कहा कि 'मेरे घर वालों के पास रोज 500-1000 कॉल आ रही हैं. जिसमें कह रहे हैं कि आप घर से बाहर नहीं निकल सकते, आपको जान से मार दिया जाएगा. अभी तक मुझको लेकर कमेंट करते थे तो सह लेता था. अब बात मेरी भक्ति पर आ गई है, अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

क्यों हो रहे ट्रोल?

हाल ही में अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया. जिसमें वह जगद्गरु रामभद्रचार्य के साथ एक कथा में नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह भजन रील बनाते है. जिसके बाद स्वामी जी नाराज हो गए और अभिनव को स्टेज से उतरने का आदेश दिया. यह वीडियो काफी वायरल हुआ और रील बनाने को लेकर अभिनव ट्रोल होने लगे.

अगला लेख