Begin typing your search...

मैं पाकिस्तान- पाकिस्तान नहीं करने वाली हूं; चुनावी प्रचार- प्रसार के दौरान बोलीं इल्तिजा मुफ्ती

इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान- पाकिस्तान नहीं करने वाली जिसके बाद उनका बयान तेजी से सुर्खियों में वायरल हो रहा है.

मैं पाकिस्तान- पाकिस्तान नहीं करने वाली हूं; चुनावी प्रचार- प्रसार के दौरान बोलीं  इल्तिजा मुफ्ती
X
इल्तिजा मुफ्ती
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Sept 2024 4:51 PM IST

जम्मू- कश्मीर में चुनाव प्रसार करने के लिए आज आखिरी दिन है. जम्मू- कश्मीर में 18 सितंबर को विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इस बीत सभी नेता चुनाव प्रसार में पूरी ताकत लगा रहे हैं चाहे वह भाजपा के हो या कांग्रेस के सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिया और प्रचार के लिए जनता के बीच जा रहे हैं इस बीच विधानसभा चुनाव को लेकर पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान- पाकिस्तान नहीं करने वाली जिसके बाद उनका बयान तेजी से सुर्खियों में वायरल हो रहा है.

PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के जम्मू और कश्मीर की दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि वो अभी परेशान हैं क्योंकि दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें और परेशान मत कीजिए.

घोषणा पत्र को लेकर क्या बोलीं इल्तिजा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में जब पूछा गया कि पीडीपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक पहल करेगी, तो बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती कहती हैं, 'आप इसे पढ़ सकते हैं. मुझे लगता है कि आप चीजों को समझते हैं, इसलिए आप हमारा घोषणापत्र पढ़ना चाहिए. मुझे लगता है कि एएनआई चाहता है कि मैं आपको पाकिस्तान, पाकिस्तान कहकर मुफ्त टीआरपी दूं, मैं ऐसा नहीं करने जा रहा हूं, इसलिए आपको घोषणापत्र पढ़ना चाहिए, इसमें सब कुछ स्पष्ट रूप से लिखा है.'



इल्तिजा मुफ्ती ने उमर अब्दुला को इशारों- इशारों में ये क्या बोल दिया?

एनसी नेता उमर अब्दुल्ला पर बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी उम्मीदवार इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, "वह चिंतित हैं, वह दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं, आप उनका तनाव क्यों बढ़ा रहे हैं? वह थोड़ा घबरा रहे हैं. तो आप उन्हें क्यों ले जा रहे हैं. इतनी गंभीरता से, वह जीत को लेकर बहुत घबराया हुआ है, उसे आराम से प्रचार करने दीजिए.' वह आगे कहती हैं, "मेरी जिम्मेदारी लोगों के लिए आशा की किरण बनना है. सकारात्मकता का संदेश लाना है.'

जम्मू-कश्मीर में अवामी इत्तेहाद पार्टी और जमात-ए-इस्लामी के चुनाव पूर्व गठबंधन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'PAGD (पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन) जो बना था, मैंने कोशिश की थी कि हमें साथ जाना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य से , नेशनल कॉन्फ्रेंस को यह पसंद नहीं आया क्योंकि सत्ता की लालसा इतनी तीव्र है कि उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने कुछ सीटें किसी और को दे दीं तो सत्ता उनके हाथ से निकल जाएगी. हमें एक साथ रहना चाहिए ताकि बड़ी संख्या हो. दिल्ली ने यहां वोट बांटने के लिए जो स्वतंत्र उम्मीदवार उतारे हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए.'

अगला लेख