खाना नहीं मिला तो गुस्से में तोड़ डाली मां दुर्गा की प्रतिमा, हैदराबाद पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर निकलवाया सच
हैदराबाद में मां दुर्गा की मूर्ती तोड़ने वाले संदिग्ध को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे सच निकलवा लिया है. गिरफ्तार हुए शख्स ने बताया कि वह पंडाल में पहुंचा था. वहां खाना न मिलने के कारण गुस्से में आकर उसने ऐसा किया. आपको बता दें कि इस मामले पर बीजेपी ने भी कांग्रेस पर जमकर वार किया था.

हैदराबाद के नामपल्ली प्रदर्शनी मैदान में मां दुर्गा की प्रतिमा के खंडित होने की जानकारी सामने आई थी. वहीं अब इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी पुष्टी सेंट्रल जोन के DCP अक्षांश यादव ने की है. आपको बता दें कि मां दुर्गा की प्रतिमा टूट जाने के कारण तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिली थी. दरअसल 10 अक्टूबर को डांडिया नाइट के दौरान मूर्ति की तोड़फोड़ कर दी गई थी. जिसके कारण मां दुर्गा की मूर्ति खंडित हुई थी. इस पर स्थानिय लोगों के बीच काफी गुस्सा और नाराजगी भी देखने को मिली थी. माहौल इतना गर्मा गया था कि स्थिति काफी गरमा चुकी थी. वहीं अब पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद उससे पूछताछ जारी है.
पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार रात 8 बजकर 15 मिनट पर बेगम बाजार फीलखाना से संदिग्ध को गिरफ्तार करते हुए उसकी पहचान का पता लगाया है. बताया गया कि आरोपी कृष्णैया गौड़ है. कुरनूल निवासी के रूप में उसकी पहचान हुई. इसी क्रम में डीसीपी ने बताया कि संदिग्ध को ढूंढने के लिए 6 विशेष टीमें गठित की गई थी. इन्हीं टीमों की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध व्यक्ति स्वास्थ्य संबंधी समस्याों से जूझ रहा है. इनमें डिप्रेशन भी शामिल है.
स्वीकार किया अपना आरोप ?
पुलिस हिरासत के दौरान कृष्णैया गौड़ ने जिस मैदान में यह घटना हुई. वहां पहुचने की पुष्टि की. अधिकारियों का कहना है कि पंडाल में खाना न मिलने के कारण वह टूट गया वहीं अपनी मानसिक अस्थिरता के कारण मंडप और देवी मां की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने लगा. वहीं इस संबंध में पुलिस ने आयोजकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. ऐसा इसलिए क्योंकी जिस समय यह घटना हुई उस दौरान मंडप में कोई आयोजक मौजूद नहीं था.