Begin typing your search...

'कोई रोमांस नहीं, यह कैब है...' कार में रोमांस करने पर भड़का ड्राइवर, वायरल हुई पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक कैब ड्राइवर का पोस्ट बहुत वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई ये सभी तस्वीरें लोगों को ध्यान अपनी ओर खीच रही है और इंटरनेट पर हंसी-मजाक का माहौल बना रही है.

कोई रोमांस नहीं, यह कैब है... कार में रोमांस करने पर भड़का ड्राइवर, वायरल हुई पोस्ट
X
( Image Source:  Social Media: X )

हैदराबाद से एक खबर आ रही है जहां पर एक कैब ड्राइवर ने अपनी कैब में वाले को सही ढ़ग से बैठना चाहिए, यह बताने के लिए उसने कैब में एक पोस्टर लगा दिया. कैब की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस पोस्टर में ड्राइवर ने मजाकिया अंदाज में पिछे की सीट पर रोमांस न करने को कहा. ड्राइवर ने अपने यात्रियों को याद दिलाने के लिए पोस्टर लगाया और कहा- कि "यह कैब है, OYO नहीं."

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई ये सभी तस्वीरें लोगों को ध्यान अपनी ओर खीच रही है और इंटरनेट पर हंसी-मजाक का माहौल बना रही है.

पोस्ट में ड्राइवर ने क्या लिखा?

चेतावनी!कोई रोमांस नहीं,यह कैब है...आपकी खुद की जगह या OYO नहीं है, इसलिए कृपया दूरी बनाएं रखें और शांत रहें.

लोगों की प्रतिक्रया

इस वायरल हो रही पोस्ट पर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे है- एक यूजर ने कहा- "ओयो रूम की अब यह प्रतिष्ठा बन गई है कि वह ..... Oyo टीम के लिए अब केवल इसी स्रोत से आय होती है." वहीं दूसरे यूजर ने कहा- "कैब ड्राइवर को लगता है कि महिलाएं उसके आकर्षण का विरोध नहीं कर सकतीं. कैब यात्रियों के लिए एक नैतिक और आवश्यक संदेश", तो वहीं तीसरे ने कहा- "अरे वाह! मैंने इसे बैंगलोर और दिल्ली में देखा. हैदराबाद में इतनी जल्दी इसकी उम्मीद नहीं थी."

बेंगलुरू के कैब ड्राइवर के नियम

पिछले हफ्ते कुछ इसी तरह का पोस्टर दिखाने वाली एक और पोस्ट बहुत वायरल हुई थी. बेंगलुरु के एख कैब ड्राइवर ने कैब में सफर करने वालों के लिए एक लिस्ट बनाई थी. नियमों में ड्राइवर के "भैया” न कहने से लेकर अपना रवैया जेब में रखने तक की बाते शामिल है. साथ ही कार का दरवाजा आराम से बंद करना औ यात्रा के दौरान अपने व्यवहार का ख्याल रखना जैसी बाते शामिल है.

"आप कैब के मालिक नहीं हैं,

कैब चलाने वाला व्यक्ति ही कैब का मालिक है,

विनम्रता से बोलें और सम्मान करें,

दरवाजा धीरे से बंद करें,

अपना रवैया अपनी जेब में रखें, कृपया हमें न दिखाएं क्योंकि आप हमें ज्यादा पैसे नहीं दे रहे हैं,

हमें भैया न कहें,

नोटः - समय पर तेज गाड़ी चलाने के लिए न कहें."

अगला लेख