Begin typing your search...

धनतेरस के दिन जमकर गुलजार रहे बाजार, जानें कितना बिका सोना और चांदी

धनतेरस के मौके पर सोना और चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. ऐसे में धनतेरस के इस अवसर पर बाजारों में लोगों के बीच सोना-चांदी खरीदने का उत्साह कैसा रहा, कितने किलो सोने और चांदी की बिक्री हुई. आइए जानते है.

धनतेरस के दिन जमकर गुलजार रहे बाजार, जानें कितना बिका सोना और चांदी
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 30 Oct 2024 9:31 AM IST

धनतेरस के त्योहार पर लोगों के चेहरे के साथ-साथ व्यापारियों के चेहरे पर भी खूब रोनक दिखाई दी. लोगों में सोना-चांदी खरीदने का अति उत्साह इस बार के त्योहार में देखने को मिला. कई बाजार देर रात तक ग्राहकों की भीड़ से जगमगाते रहें. सोने-चांदी की दुकानों पर खरीदारों की जबरदस्त भीड़ देखने मिली. ऐसे में इस दौरान धनतेरस के दौरान कितना सोना और चांदी लोगों ने खरीदा. आज हम आपको इसी की जानकारी यहां देने आए हैं.

क्योंकी धनतेरस के दिन सोना और चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. इसलिए इस साल भी लोग इस परंपरा को बाखूबी निभाते हुए नजर आए. बाजारों में दिखाई दी भीड़ ने यह साफ किया कि इस साल लोगों में गहने खरीदने का कितना उत्साह है.

कितना बिका सोना?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल धनतेरस के त्योहार पर करीब 10 हजार करोड़ से रुपये की धनवर्षा हुई है. बता दें कि मंगलवार को 24 कैरेट सोने का दाम 81,500 प्रति 10 ग्राम का बिका. वहीं चांदि का भाव 500 रुपये प्रति किलो रहा. रिकॉर्ड तोड़ चांदी की भी बिक्री हुई है. क्योंकी इस त्योहार पर सोना-चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. साथ ही कुछ लोग इसे एक निवेश के नजरिए से भी खरीदते हैं. इसलिए कल के दिन बाजार में ग्राहक की भीड़ दिखाई दी.

ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार धनतेरस के मौके पर देशभर में करीब 60,000 करोड़ रुपये का खुदरा व्यापार होने का अनुमान है.चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, जो CAIT के महासचिव भी हैं, ने एक बयान में कहा कि धनतेरस के मौके पर देशभर में आज करीब 20,000 करोड़ रुपये का सोना और 2,500 करोड़ रुपये की चांदी बिकी.

ग्राहकों को मिला खूब डिस्काउंट

दुकानदारों ने इस त्योहार के मौके पर अपने ग्राहकों को खूब छूट दी. ज्वेलर्स ने मेकिंग चार्ज में 10 से 100 प्रतिशत की छूट के साथ हीरे के गहनों में 10 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी थी. इतना ही नहीं सोने की कीमत पर भी 10 से 40 प्रतिशत तक की छूट ऑफर की गई. वहीं इस दौरान बाजारों में साज-सजावट की भी खूब रोकन देखने को मिली. कई जगहों पर भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिसबल की तैनाती की गई थी.

पहले ही करवा ली थी बुकिंग

सोने की खरीदारी के लिए कुछ लोगों ने पहले से ही समय रहते हुए सोनी की बुकिंग करवा ली थी. लेकिन इस बुकिंग की डिलीवरी उन्होंने मंगलवारो को ली. वहीं कुछ ग्राहक ऐसे भी दिखाई दिए जिन्होंने ज्वेलरी को उसी समय पसंद किया और उसी समय मोलभाव करते हुए खरीदारी की. वहीं दुकानदारों ने भी पहले से ही तैयारियों को पूरा किया था.

अगला लेख