Haryana, Jammu Kashmir Election Results 2024 Live Updates: हरियाणा में खिला कमल, जम्मू- कश्मीर में कांग्रेस-NC की सरकार
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. हरियाणा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है तो कांग्रेस का 'हाथ' पिछड़ता हुआ दिख रहा है. वहीं बात करें जम्मू कश्मीर की तो कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनती की सरकार बनती दिख रही है.

Haryana, Jammu Kashmir Election Results 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के नतीजे अब सामने आने लगे हैं. हरियाणा में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है तो कांग्रेस का 'हाथ' पिछड़ता हुआ दिख रहा है. वहीं बात करें जम्मू कश्मीर की तो कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बनती की सरकार बनती दिख रही है.
बस कुछ ही देर में साबित हो जाएगा कि सत्ता की चाबी किसे मिलने जा रही है? फिलहाल काउंटिंग के चलते जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. दोनों राज्यों में किसी भी पार्टी को बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है. अब देखना है यह होगा कि किस राज्य में कौन बाजी मारता है. जम्मू कश्मीर में जहां तीन चरणों मे चुनाव हुए थे तो वहीं हरियाणा में एक ही चरण में 90 सीटों पर मतदात हुआ था.
Event Ended
Live Updates
- 8 Oct 2024 5:13 PM
सारी मेहनत बर्बाद हो गई: कुमारी शैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि ''नतीजे बेहद निराशाजनक हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने इतने लंबे समय तक काम किया, हम राहुल गांधी का संदेश लेकर गांवों में गए लेकिन नतीजों के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी सारी मेहनत बर्बाद हो गई है। इसे देखने की जरूरत है, पार्टी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। ऐसे नतीजे नहीं आने चाहिए।''
- 8 Oct 2024 5:09 PM
आलाकमान जो तय करेगा वही होगा: अनिल विज
सीएम पद के उम्मीदवार पर अंबाला कैंट के विजयी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा, आलाकमान जो भी तय करेगा वही होगा।"
- 8 Oct 2024 3:46 PM
हरियाणा में BJP ने बनाया रिकॉर्ड: मनोहर लाल खट्टर
केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, 'जनता ने कांग्रेस पार्टी को खारिज कर दिया है. जनता ने यह संदेश दिया है कि पीएम मोदी की नीतियों का राज्य की जनता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. यह हरियाणा में एक रिकॉर्ड है. पार्टी तीसरी बार सत्ता में आई है.' - 8 Oct 2024 3:43 PM
सीएम सैनी ने हरियाणा की जनता को किया प्रणाम
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि, 'मैं लाडवा की जनता और हरियाणा की 2.80 करोड़ आबादी को धन्यवाद देना चाहता हूं. इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है. हरियाणा की जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर मोहर लगाई है.'
- 8 Oct 2024 3:39 PM
पीएम मोदी ने सीएम सैनी को दी बधाई
हरियाणा में बीजेपी की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नायब सिंह सैनी को फोन कर बधाई दी है।
- 8 Oct 2024 3:21 PM
विनेश फोगाट पर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा हमला
हरियाणा की जुलाना सीट से विनेश फोगाट के जीतने पर पूर्व WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कोई बात नहीं. जहां भी विनेश फोगाट कदम रखती है वहां सत्यानाथ हो जाता है और कांग्रेस का भी सत्यानाश हो जाएगा, कुछ नहीं बचेगा. इसी क्रम में वह कहते हैं कि एग्जिट पोल दिखा रहा था कि कांग्रेस की सरकार बन रही है लेकिन उल्टा साबित हुआ.
- 8 Oct 2024 3:11 PM
जीत के बाद आदित्य सुरजेवाला ने किया रोड शो
कैथल विधानसभा क्षेत्र से विजेता घोषित होने के बाद कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला ने रोड शो किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में रहे।
- 8 Oct 2024 2:32 PM
महबूबा मुफ्ती कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का किया मुबारकबाद
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि , 'मैं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देती हूं. मैं स्थिर सरकार के लिए वोट करने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बधाई देती हूं. अगर यह स्पष्ट जनादेश नहीं होता, तो कोई भी ऐसा करता. सोचा है कोई शरारत हो सकती है.'
- 8 Oct 2024 2:27 PM
हरियाणा चुनाव पर कांग्रेस का बड़ा आरोप
चुनाव आयोग ने कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर परिणामों के प्रदर्शन पर उनके ज्ञापन पर जवाब दिया. इसमें लिखा है, 'आयोग गैर-जिम्मेदार, निराधार और अप्रमाणित दुर्भावनापूर्ण आख्यानों को गुप्त रूप से विश्वसनीयता देने के आपके प्रयास को स्पष्ट रूप से खारिज करता है.'
- 8 Oct 2024 2:23 PM
यह मेरे लिए खुशी का महौल मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा: उम्मीदवार बलवंत सिंह
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर चेनानी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा कि "हमें लोगों का प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिला है. यह एक ऐसा क्षण है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. यह बहुत अच्छी बात है. हम सभी लोगों ने मुझे चेनानी विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रतिनिधि चुना है...चेनानी विधानसभा क्षेत्र के विकास पर काम करने की जरूरत है."