Begin typing your search...

महिला के नाक में जन्मा दांत! डॉक्टर भी हुए परेशान, घंटों सर्जरी कर निकाला बाहर

Gujarat News: 38 वर्षीय महिला के नाक में दांत आने की खबर ने डॉक्टरों को परेशान कर दिया. दुनिया भर में ऐसे केस 50 से भी कम देखे जाते हैं. इसलिए इसे 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' का नाम दिया गया है. वह इसे लेकर पिछले 10 सालों से परेशान थी.

महिला के नाक में जन्मा दांत! डॉक्टर भी हुए परेशान, घंटों सर्जरी कर निकाला बाहर
X
Gujarat News
( Image Source:  Meta AI )
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 9 Nov 2025 3:25 PM IST

Gujarat News: गुजरात के राजकोट (Rajkot) से एक अजब-गजब केस सामने आया है. यूं तो आपने जगह से थोड़ा अलग या ऊबड़ खाबड़ दांत उगने की खबर और उससे जूड़े ऑपरेशन खूब सुने होंगे, लेकिन आज का केस इससे थोड़ा अलग है. राजकोट की एक 38 वर्षीय महिला के नाक में दांत आने की खबर ने डॉक्टरों समेत सुनने वाले लोग भी हैरान हो गए.

न्यूज पेपर भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के नाक के दाहिनी ओर से सांस लेने में परेशानी आ रही थी और दुर्गंध के साथ स्त्राव भी हो रहा था. इस तकलीफ के कारण सिरदर्द के साथ सर्दी-जुकाम का सामना भी करना पड़ रहा था. वह इसे लेकर पिछले 10 सालों से परेशान थी. हालांकि, डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे बाहर निकाल दिया. इस सर्जरी कमें डॉक्टरों को दूरबीन का सहारा भी लेना पड़ा.

10 सालों से परेशान थी महिला

ENT सर्जन डॉ हिमांशु ठक्कर ने बताया कि महिला को ये समस्या पिछले 10 साल से थी. वो इसे लेकर परेशान थी. उन्हें इसके कारण अन्य बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा था. जब किसी भी दवा और इलाज से महिला को राहत नहीं मिली तो उन्होंने डॉ हिमांशु से कनेक्ट किया. तब जब जांच की गई तो उनकी नाम की एंडोस्कोपी और सीटी स्कैन से नाक के दाहिनी ओर दानेदार उत्तक और तरह पदार्थ से घिरी एक दांत का पता चला.

'एक्टोपिक दांत' के बराबर है ये केस

बता दें डॉक्टर इस संरचना को 'एक्टोपिक दांत' कहते हैं, ऐसा तब कहा जाता है, जब दांत अपने स्थान को छोड़कर दूसरे जगह जन्म ले लेता है. डॉ हिमांशु ने बताया कि यह एक 'रेयरेस्ट ऑफ द रेयर' केस है, जो केवल 0.1 से 1 % मामले होते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे मामले दुनिया भर में मुश्किल से 50 से भी कम होते हैं.

India News
अगला लेख