Begin typing your search...

क्या आप भी बना रहे सोना खरीदने का प्लान? प्रति 10 ग्राम का रेट जानकर पकड़ लेंगे माथा

दिल्ली में सोने की कीमत में 300 रुपये तक का उछाल आया है. दोबारा से सोने के दाम आसमान छू रहे हैं. रुपये में गिरावट और टैरिफ पॉलिसी को इस बढ़त का एक कारण माना जा पहा है.

क्या आप भी बना रहे सोना खरीदने का प्लान? प्रति 10 ग्राम का रेट जानकर पकड़ लेंगे माथा
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 6 Feb 2025 8:00 PM IST

गोल्ड के रेट एक बार फिर से बढ़ गए हैं. अब सोने की कीमत में 270 रुपये का उछाल आया है. इससे अब 10 ग्राम सोना 86,070 रुपये हो गया है. वहीं, रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हो गए. मंगलवार तक सोने की कीमत 85,400 थी. वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण बुधवार को सर्राफा बाजार बंद थे.

गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे गिरकर 87.57 ऑल टाइम लो पर बंद हुआ. इसका कारण शुक्रवार को हुई मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग में इंडियन रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ने से रुपये पर दबाव बढ़ा. कमजोर रुपये की वजह से डॉलर की कीमत वाले सोने का इंपोर्ट महंगा हो जाता है.

क्या है कारण?

सोने के दाम बढ़ने पर व्यापारियों ने कहा कि लोकल ज्वेलर्स की खरीदारी, कमजोर रुपये और शेयर बाजार में नुकसान ने सोने की कीमत को बढ़ाने में मदद की है. इस साल सेफ डिमांड और मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के कारण सोना की कीमत में 6,680 रुपये प्रति 10 ग्राम या 8.41 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, चांदी की कीमतों में बदलाव नहीं आया है. यह 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर है.

टैरिफ पॉलिसी का असर

कमोडिटी एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिका की बिजनेस पॉलिस और ग्लोबल मार्केट में अनस्टेबिलिटी के कारण इंवेस्टर्स सोना खरीदने को एक बेहतर ऑप्शन मान रहे हैं. इस मामले में एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेजिडेंट ने कहा कि डोनाल्ड ट्रेंप की टैरिफ नीतियों से डॉलर स्ट्रॉन्ग हुआ है, जिसके चलते लोग ज्यादा सोना खरीद रहे हैं.

सिल्वर फ्यूचर्स

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलीवरी के लिए सिल्वर फ्यूचर्स 934 रुपये या 0.97 प्रतिशत गिरकर 95,031 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. ग्लोबल मार्केट में अप्रैल डिलीवरी के लिए कॉमेक्स गोल्ड फ्यूचर्स 12 डॉलर प्रति औंस या 0.41 प्रतिशत घटकर 2,881 डॉलर प्रति औंस रह गया. बुधवार को कॉमेक्स वायदा बढ़कर 2,906 डॉलर प्रति औंस के एक और उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

अगला लेख