Begin typing your search...

ठंड और प्रदूषण की डबल मार: दिल्ली–NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल; यूपी-बिहार में शीतलहर ने मचाया कहर

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं की रफ्तार और बढ़ सकती है. सुबह के समय 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है.

ठंड और प्रदूषण की डबल मार: दिल्ली–NCR में सांस लेना हुआ मुश्किल; यूपी-बिहार में शीतलहर ने मचाया कहर
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Nov 2025 7:29 AM IST

देश के कई हिस्सों में इस साल सर्दियों ने नवंबर में ही अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में तापमान अचानक नीचे गिरने लगा है, जिससे लोगों को ठंड का असली एहसास हो रहा है. खासकर उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं और गिरते तापमान ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कश्मीर घाटी में इस बार ठंड ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

श्रीनगर में सोमवार की रात न्यूनतम तापमान -3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बांदीपोरा में पारा और भी नीचे जाकर -4.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह इस मौसम की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली जैसे हिल स्टेशनों में भी ठंड तेजी से बढ़ रही है. वहीं, उत्तराखंड के कई जिलों में भी तापमान लगातार नीचे जा रहा है. अब देखते हैं देश के अन्य राज्यों में 25 नवंबर को मौसम का हाल क्या रहेगा.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली और एनसीआर पिछले तीन हफ्तों से गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 396 दर्ज किया गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. एनसीआर के कई इलाकों में तो AQI का स्तर 450 के पार पहुंच गया है. लगातार 23 दिनों से हवा की स्थिति बहुत खराब बनी हुई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक परिस्थितियों में कोई खास सुधार नहीं होगा.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में ठंडी हवाओं की रफ्तार और बढ़ सकती है. सुबह के समय 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. अगले हफ्ते से कई जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, कानपुर, फुरसतगंज और इटावा जैसे जिलों में इस समय तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है.

बिहार का मौसम

बिहार में ठंड के साथ-साथ कोहरे और प्रदूषण दोनों बढ़ गए हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट हो सकती है. राज्य के कई हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो सकता है. सुबह के समय घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर लगभग 600 मीटर तक पहुंचने की संभावना है. कोहरे और प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता और खराब हो रही है.

उत्तराखंड का मौसम

उत्तराखंड में भी तापमान में बड़ी गिरावट की संभावना है. देहरादून में कल न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल में 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. बढ़ती ठंड के कारण पहाड़ी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने लगी है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश का मौसम

राजस्थान और मध्य प्रदेश में 25 नवंबर से ठंड का असर और बढ़ने लगेगा. जयपुर में अधिकतम तापमान लगभग 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहेगा। भोपाल में दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 15 डिग्री तक जाएगा.

हिमाचल प्रदेश का मौसम

हिमाचल में ठंड अपने चरम की ओर जा रही है. शिमला में कल का अधिकतम तापमान लगभग 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस होगा. वहीं, मनाली जैसे इलाकों में तापमान और भी नीचे जा सकता है. मनाली में अधिकतम तापमान करीब 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान -13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.

दक्षिण भारत का मौसम

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, साउथ अंडमान सागर के ऊपर बना गहरा दबाव (डीप डिप्रेशन) और ज्यादा मजबूत हो गया है. साथ ही बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से में एक नया लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. अगले 48 घंटों में यह सिस्टम एक चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. इसके कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश और तेज हवाएँ चलने की संभावना है.

मौसम
अगला लेख