Begin typing your search...

दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन! टाइमर बेस्ड धमाका, फिदायीन साजिश के संकेत; पढ़ें अबतक क्या-क्या हुआ?

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुआ भयंकर धमाका, जिसमें 9 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हो गए. आई20 कार में हुआ विस्फोट पुलवामा कनेक्शन से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज किया है. गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने लिया जायजा, एनआईए-एनएसजी की टीमें जांच में जुटीं. दिल्ली समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी.

दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन! टाइमर बेस्ड धमाका, फिदायीन साजिश के संकेत; पढ़ें अबतक क्या-क्या हुआ?
X
( Image Source:  ANI )
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Nov 2025 7:50 AM IST

राजधानी दिल्ली सोमवार शाम एक भयानक धमाके से दहल उठी. लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर खड़ी एक आई20 कार में हुए विस्फोट ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इलाके में आग लग गई. चश्मदीदों के मुताबिक, धमाके की आवाज आईटीओ तक सुनाई दी.

विस्फोट में अब तक 9 लोगों की मौत और 20 से ज़्यादा घायल हुए हैं. दिल्ली पुलिस ने तुरंत यूएपीए, विस्फोटक अधिनियम और बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि धमाका पुलवामा से जुड़े नेटवर्क से लिंक रखता हो सकता है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने एनआईए, एनएसजी और आईबी प्रमुखों के साथ बैठक बुलाई, जबकि पीएम मोदी ने स्थिति की पूरी जानकारी ली.

  • धमाके की जगह और हालात: लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर सोमवार शाम करीब 7 बजे आई20 कार में विस्फोट हुआ. धमाके से आसपास की गाड़ियां जलकर राख हो गईं. घायलों को तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
  • आतंकी हमले का शक: पुलिस ने इसे अभी आतंकी हमला नहीं बताया है, लेकिन जांच के शुरुआती संकेत फिदायीन माड्यूल की ओर इशारा कर रहे हैं. कार में तीन लोग सवार थे और विस्फोट कार के चलते समय हुआ.
  • चश्मदीदों की आंखों देखा हाल: प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि कई मिनट तक कुछ सुनाई नहीं दे रहा था. धमाके की गूंज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और मेट्रो स्टेशन के शीशे टूट गए.
  • पुलवामा कनेक्शन: पुलिस जांच में पता चला कि आई20 कार कई बार खरीदी और बेची गई थी. यह हरियाणा नंबर की कार थी जो अंत में पुलवामा के तारिक नामक व्यक्ति के पास पहुंची थी. यह खुलासा जांच को और पेचीदा बना रहा है.
  • देशभर में हाई अलर्ट: दिल्ली, यूपी, हरियाणा, गुजरात समेत कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बॉर्डर चेकिंग बढ़ा दी गई है और हर संदिग्ध वाहन की जांच की जा रही है.
  • वायरल वीडियो से बढ़ा खौफ: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विस्फोट के बाद का खौफनाक मंजर दिखा. सड़क पर बिखरे शव, जली हुई गाड़ियां और चारों तरफ धुआं ही धुआं.
  • अमित शाह का घटनास्थल दौरा: गृह मंत्री अमित शाह रात में मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस कमिश्नर और खुफिया एजेंसियों से रिपोर्ट ली, अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की और एनएसजी-एनआईए को मौके पर भेजने के निर्देश दिए.
  • पीएम मोदी ने ली रिपोर्ट: प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह से बात कर घटनाक्रम की जानकारी ली और मृतकों के प्रति शोक जताया. उन्होंने जांच एजेंसियों को हर एंगल से जांच के निर्देश दिए.
  • मृतक और घायल: अब तक 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 20 से अधिक घायल हैं. कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
  • गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक: आज सुबह 9:30 बजे गृह मंत्रालय में हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई है. बैठक में एनआईए, एनएसजी, आईबी और दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे.
  • फरीदाबाद कनेक्शन: धमाके से कुछ घंटे पहले हरियाणा पुलिस ने फरीदाबाद में एक कश्मीरी डॉक्टर के मकान से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट और हथियार बरामद किए थे. अब दोनों मामलों के बीच लिंक तलाशा जा रहा है.
  • पुलिस जांच में तेजी: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डंप डेटा और कार मालिकों की पूरी चेन खंगालनी शुरू कर दी है. मोहम्मद सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.
  • यूएपीए और अन्य धाराओं में केस दर्ज: दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम यानी UAPA की धारा 16, 18 के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराएं भी जोड़ी गई हैं. इसका मतलब है कि अब यह केस सीधे आतंकी गतिविधि की जांच के दायरे में आ गया है.
  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “हम इस धमाके की जांच हर संभव एंगल से कर रहे हैं. किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता.” उन्होंने यह भी बताया कि क्राइम ब्रांच, स्पेशल ब्रांच और फॉरेंसिक टीमें 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई थीं.
  • कार मालिक मोहम्मद सलमान की पूछताछ: आई20 कार के पहले मालिक मोहम्मद सलमान को ओखला से हिरासत में लिया गया. उसने बताया कि उसने यह कार डेढ़ साल पहले देवेंद्र नामक व्यक्ति को बेची थी, जो बाद में अंबाला और फिर पुलवामा तक पहुंच गई. अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि कार पुलवामा से दिल्ली तक कैसे आई और किसने इसे इस्तेमाल किया.
  • कार में क्या मिला?: जांच में कार से कोई लोहे के टुकड़े, बॉल बेयरिंग या छर्रे नहीं मिले, जो सामान्यत: आतंकी बम में होते हैं. इससे शक गहराया है कि धमाका इम्प्रोवाइज्ड या टाइमर बेस्ड हो सकता है, या फिर कार में पहले से विस्फोटक रखा गया था जो आकस्मिक रूप से फट गया.
  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम एक्टिव: स्पेशल सेल, एनआईए और एनएसजी की टीमें मिलकर जांच कर रही हैं. वहीं IB और RAW को भी इनपुट ट्रैक करने के निर्देश दिए गए हैं. जांच एजेंसियों ने आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल डेटा डंप खंगालना शुरू कर दिया है.
  • दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी: दिल्ली की सीमाओं पर रातभर चेकिंग ड्राइव चल रही है. ISBT, रेलवे स्टेशन, मेट्रो और बस टर्मिनल पर डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोज़ल टीम तैनात की गई है. पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें.
  • किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी: अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. इससे जांच और पेचीदा हो गई है क्योंकि फिलहाल कोई दावा या संदेश नहीं मिला जो किसी संगठन की ओर इशारा करे.
  • घायल लोगों की हालत गंभीर: एलएनजेपी अस्पताल प्रशासन ने बताया कि 6 लोगों की हालत नाजुक है, जिनमें दो बच्चों समेत तीन महिलाएं हैं. कई को जलने और विस्फोट से आंतरिक चोटें आई हैं.
  • जांच में सामने आया "टाइमिंग पैटर्न": फॉरेंसिक जांच में शुरुआती निष्कर्ष यह बताते हैं कि धमाका टाइम्ड था. धमाके की टाइमिंग 7:05 PM से 7:10 PM के बीच की है, जो मेट्रो के पीक ऑवर और भीड़ के समय को लक्षित कर बनाई गई लगती है.
  • सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज: धमाके के बाद कई गलत और भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. दिल्ली पुलिस ने कहा, “गलत जानकारी फैलाने वालों पर IT Act के तहत कार्रवाई की जाएगी.” लोगों से अपील की गई कि केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.
  • दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा का बयान: “यह एक संगठित घटना हो सकती है, लेकिन अभी हम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं. सबूत जुटाए जा रहे हैं. फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि धमाका कैसे हुआ.”
  • केंद्रीय एजेंसियों की समन्वय बैठक: गृह मंत्रालय की बैठक में निर्णय हुआ कि NIA और Delhi Police संयुक्त जांच टीम बनाएंगी (Joint SIT), यह टीम अब पुलवामा, अंबाला और ओखला के लिंक को ट्रेस करेगी.
  • रातभर चली रेड्स: दिल्ली, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में एक साथ 12 जगह रेड्स हुई हैं. जांच एजेंसियों ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है जो अंतिम बार उस आई20 के आसपास देखे गए थे.
  • दिल्ली के बाजारों में दहशत: लाल किले के आसपास के इलाके चांदनी चौक, दरियागंज, जामा मस्जिद में पुलिस ने गश्त बढ़ाई है. कई दुकानदारों ने एहतियातन दुकानें बंद कर दीं.
India NewsDELHI NEWSब्लास्ट
अगला लेख