व्यापारियों के लिए बेहद काम का है Current Account, ग्राहकों को मिलते हैं ये फायदे
देश में बहुत से सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं, जिसमें ग्राहक अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं. देश की किसी भी बैंक में दो तरह के खाते खोले जाते हैं. एक करंट अकाउंट (चालू बैंक खाता) और दूसरा सेविंग अकाउंट (बचत खाता) दोनों के ही अपने-अपने फायदे होते हैं. आज हम आपको Current Account के बारे में बताएंगे.

Current Account: आज के समय में हर किसी के पास खुद का एक बैंक खाता जरूर होता है. जिसमें लोग अपनी आमदनी का कुछ हिस्सा बचा कर रखते हैं. देश में बहुत से सरकारी और प्राइवेट बैंक हैं, जिसमें ग्राहक अपना अकाउंट ओपन करा सकते हैं. खासकर किसी योजना का लाभ और नौकरीपेशा लोगों के लिए पर्सनल अकाउंट होना आवश्यक है.
देश की किसी भी बैंक में दो तरह के खाते खोले जाते हैं. एक करंट अकाउंट (चालू बैंक खाता) और दूसरा सेविंग अकाउंट (बचत खाता) दोनों के ही अपने-अपने फायदे होते हैं. आज हम आपको Current Account के बारे में बताएंगे.
क्या है Current Account?
Current Account में दूसरे अकाउंट के मुकाबले ज्यादा पैसे जमा कर सकते हैं. इनका उपयोग रोजमर्रा की बैंकिंग के लिए किया जाता है. ये बिसनेस करने वाले या सबसे ज्यादा लेनदेन करने वाले लोगों के लिए होता है. यह भुगतान संतुलन का आधा हिस्सा होता है, दूसरा आधा हिस्सा कैपिटल अकाउंट होता है. बता दें कि करंट अकाउंट किसी देश की वस्तुओं और सेवाओं का आयात और निर्यात, विदेशी निवेशकों को किए गए पेमेंट और विदेशी सहायता जैसे ट्रांसफर का प्रतिनिधित्व करता है.
Current Account के फायदे
अनलिमिटेड पेमेंट- करंट अकाउंट में लेन-देन की कोई लिमिट नहीं होती है. ग्राहक अपनी मर्जी से जितना चाहें उतना पैसा निकाल सकते हैं या भेज सकते हैं. यह खासकर व्यापारियों और कंपनियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. क्योंकि इन लोगों को ज्यादा अमाउंट में पेमेंट करनी होती है.
चेकबुक सुविधा- करंट अकाउंट में चेकबुक का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. इससे व्यापारिक लेन-देन में हेल्प मिलती है. कर्मचारियों को पेमेंट करना, सप्लायर्स को पेमेंट करना या अन्य कोई भुगतान के लिए चेकबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तुरंत पेमेंट की सुविधा- करंट अकाउंट होल्डर्स को डिमांड ड्राफ्ट बनाने की सुविधा मिलती है, जो किसी को भी पैसे भेजने का एक सुरक्षित तरीका होता है.
ओवरड्राफ्ट की सुविधा- करंट अकाउंट में ओवरड्राफ्ट की सुविधा होती है. इसके तहत अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट में जमा हुए बैलेंस से अधिक पैसे निकाल सकता है, लेकिन यह लिमिट पर निर्भर करता है.
स्मार्ट बैंकिंग- करंट अकाउंट होल्डर्स को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम कार्ड जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं. इससे ग्राहक आसानी से अपना अकाउंट ऑनलाइन देख सकते हैं, ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और अन्य बैंकिंग सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं.