Begin typing your search...

BMW कार, शराब, दवाइयां; 27 देशों से Deal के बाद भारत में क्या-क्या होगा सस्ता? 10 Points में जानिए सबकुछ

भारत और यूरोपीय यूनियन के 27 देशों के बीच हुए FTA को ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहा जा रहा है। इस समझौते से लग्ज़री कार, शराब, दवाइयों समेत कई चीजें सस्ती हो सकती हैं. आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं.

BMW कार, शराब, दवाइयां; 27 देशों से Deal के बाद भारत में क्या-क्या होगा सस्ता? 10 Points में जानिए सबकुछ
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 27 Jan 2026 8:30 PM

करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और यूरोपीय यूनियन (EU) के बीच आखिरकार ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हो गया है. इस डील को खुद यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने 'Mother of All Trade Deals' कहा है. भारत और EU के 27 देशों के बीच हुआ यह करार न सिर्फ व्यापारिक रिश्तों को नई ऊंचाई देगा, बल्कि आम लोगों की जेब पर भी सीधा असर डालेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में इस समझौते का एलान करते हुए कहा कि आज विश्व की दो सबसे बड़ी लोकतांत्रिक शक्तियां अपने संबंधों में एक निर्णायक अध्याय जोड़ रही हैं.' इस FTA के बाद लग्ज़री कार, शराब, दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक्स और कई जरूरी चीजें काफी सस्ती हो सकती हैं. आइए समझते हैं कि इस डील के बाद आम आदमी को कहां-कहां फायदा मिलेगा.

27 देशों के करार के बाद क्या-क्या होगा सस्ता?

1. Mercedes, BMW, Audi जैसी लग्ज़री कारें

अब तक यूरोप से आयात होने वाली कारों पर 70% से 110% तक इंपोर्ट ड्यूटी लगती थी. FTA के तहत 15,000 यूरो (करीब ₹16 लाख) से महंगी कारों पर ड्यूटी घटाकर पहले 40% और बाद में 10% तक लाई जाएगी. इससे Mercedes, BMW, Audi, Porsche, Lamborghini, Rolls-Royce जैसी कारें लाखों रुपये सस्ती हो सकती हैं.

2. हर साल तय होगा कारों का कोटा

सरकार ने घरेलू ऑटो इंडस्ट्री को बचाने के लिए 2.5 लाख कारों का सालाना कोटा तय किया है. यानी सीमित संख्या में ही सस्ती आयातित कारें आएंगी.

3. सस्ती होगी यूरोपियन शराब

फ्रांस, इटली और स्पेन से आने वाली वाइन, व्हिस्की और कॉन्यैक पर अभी 150% टैक्स लगता है. FTA के तहत इसे धीरे-धीरे घटाकर 20% किया जाएगा. 5-10 साल में प्रीमियम शराब काफी सस्ती हो जाएगी.

4. कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाइयां होंगी सस्ती

यूरोप से आने वाली एडवांस्ड दवाइयां और मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे. इससे कैंसर और गंभीर बीमारियों का इलाज भारत में ज्यादा किफायती बनेगा.

5. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान होंगे सस्ते

मोबाइल फोन, हाई-टेक इलेक्ट्रॉनिक्स और एयरक्राफ्ट स्पेयर पार्ट्स पर टैक्स खत्म होगा. मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट घटेगी और मोबाइल फोन सस्ते हो सकते हैं.

6. स्टील और केमिकल प्रोडक्ट्स पर जीरो टैरिफ

लोहे, स्टील और केमिकल उत्पादों पर शून्य टैरिफ का प्रस्ताव है. कंस्ट्रक्शन और इंडस्ट्री को फायदा, घर बनाना भी सस्ता हो सकता है.

7. भारतीय निर्यात को मिलेगा बड़ा बाजार

EU के 27 देशों में भारत के 99% से ज्यादा उत्पादों को प्राथमिकता मिलेगी. कपड़ा, चमड़ा, जूते, ज्वेलरी और इंजीनियरिंग सामान की डिमांड बढ़ेगी.

8. MSME और रोजगार को बढ़ावा

यह डील श्रम-प्रधान उद्योगों और MSME सेक्टर के लिए गेम-चेंजर मानी जा रही है. नए रोजगार और निवेश के रास्ते खुलेंगे.

9. भारतीय कंपनियां करेंगी यूरोप में निवेश

FTA के बाद Airtel जैसी भारतीय कंपनियां यूरोप में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर सकेंगी.

10. 2047 तक ‘विकसित भारत’ की नींव

उद्योग संगठनों CII और FICCI ने इस समझौते को भारत की आर्थिक ताकत के लिए ऐतिहासिक बताया है. यह FTA भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

किन कारों के सस्ते होने की सबसे ज्यादा उम्मीद?

Mercedes-AMG G63

BMW M2, M4, M8

Audi RS Q8, Audi R8

Porsche 911, Cayenne, Taycan

Lamborghini Urus, Revuelto

Range Rover, Defender

Rolls-Royce Ghost, Bentley Bentayga.

Indiaनरेंद्र मोदी
अगला लेख