अपुन इच भगवान है! डिप्टी सीएम ने RCB फैन को जड़ दिया तमाचा, गर्दन पकड़ कर किया किनारे.. Video वायरल
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने एक व्यक्ति को थप्पड़ मारा, उसका कॉलर पकड़ा और कैमरा रोकने पर उसे धक्का देकर किनारे कर दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

RCB की जीत का जश्न मातम में बदल चुका था एक प्रकार के बोले ये जश्न जानलेवा साबित हुआ है. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जब 11 लोगों की जान चली गई, सैकड़ों घायल हो गए, तो हर आंख नम थी. पर उसी समय, कैमरों के सामने कुछ ऐसा हुआ जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. वीडियो में देखकर ऐसा लगता है राज्य के उपमुख्यमंत्री को फोटो के लिए बड़ी जल्दी है.
इस बीच अब एक सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है राज्य के उपमुख्यमंत्री RCB के एक फैन को पीछे से गर्दन पकड़ कर किनारे कर देते है और फिर खुद जाकर पहले खिलाड़ियों को माला पहनते हैं. वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है राज्य के उपमुख्यमंत्री को फोटो खिचवाने की बड़ी जल्दी हो रही है.
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मीडिया के सामने आए. ग़मजदा माहौल था, लेकिन कैमरे ऑन होते ही उनका चेहरा सख्त हुआ. एक शख्स की गर्दन पकड़ ली, थप्पड़ मारा और कैमरा रोकने की कोशिश करने पर उसे धक्का देकर हटा दिया.
यही नहीं, जिस वक्त परिवार अपनों की लाशें ढूंढ़ रहे थे, उसी वक्त नेतागण कैमरे के सामने फोटो खिंचवाने में मशगूल थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में डीके शिवकुमार की इस करतूत को देखकर कई सवाल खड़े कर रही है. वहीं 18 साल से एक ट्रॉफी के लिए तड़प रही RCB की अब ट्रॉफी 11 खून से रंगी जा चुकी.