Begin typing your search...

अमी कोलकाता रसगुल्ला... 15 मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद आया Sofik SK की गर्लफ्रेंड सोनाली का डांस Video

बंगाली सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Sofik SK और उनकी गर्लफ्रेंड सोनाली एक बार फिर चर्चा में हैं. पहले 15 मिनट का वीडियो वायरल हुआ, और अब सोनाली का स्टेज डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. वह बप्पी लहरी और कविता कृष्णमूर्ति के प्रसिद्ध गीत "अमी कोलकाता रसगुल्ला" पर डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो सामने आते ही लोग कमेंट्स और मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई यूजर्स मजाक में पुराने वायरल वीडियो का जिक्र कर रहे हैं और कुछ सोनाली की परफॉर्मेंस की तारीफ करते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर जिज्ञासा लगातार बढ़ती जा रही है और यह जोड़ी हर दिन नई वायरल कंटेंट के साथ चर्चा का हिस्सा बन रही है.

अमी कोलकाता रसगुल्ला... 15 मिनट का वीडियो वायरल होने के बाद आया Sofik SK की गर्लफ्रेंड सोनाली का डांस Video
X
( Image Source:  insta/sofik1___sonali )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 Nov 2025 12:34 PM

सोशल मीडिया के इस दौर में एक मिनट का वीडियो भी किसी को रातोंरात सुर्खियों में ला सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik SK और उसकी गर्लफ्रेंड सोनाली के साथ. पिछले दिनों 15-16 मिनट का अश्लील वीडियो वायरल हुआ, जिसने दोनों को इंटरनेट पर ट्रेंड में ला दिया. मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब सोनाली का एक नया स्टेज डांस वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस बीच पब्लिक की नजरें एक बार फिर उसी जोड़ी पर टिक गई हैं जिसने हाल ही में सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था.

Sofik SK की गर्लफ्रेंड सोनाली का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस नए वीडियो में सोनाली बप्पी लहरी और कविता कृष्णमूर्ति के लोकप्रिय गीत “अमी कोलकाता रसगुल्ला” पर स्टेज पर डांस करते दिखाई दे रही हैं. उनकी एनर्जी और एक्टिंग स्टाइल देखकर यह साफ है कि वह स्टेज परफॉर्मेंस में भी खुद को साबित करना चाहती हैं. वीडियो के अपलोड होते ही यह तेजी से सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर फैल गया और लोग फिर से इस जोड़ी की चर्चा करने लगे.

कमेंट में मीम्स और तंज की आई बाढ़

वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजाक, मीम्स और तंज की बाढ़ आ गई है. यूजर्स हंसने वाली इमोजी डालकर पुराने वायरल वीडियो का ज़िक्र कर रहे हैं. कुछ लोग चुटकी लेते दिख रहे हैं कि हर बार नया वीडियो क्यों आ रहा है? जबकि कुछ इसे मनोरंजन कहकर एंजॉय कर रहे हैं. पब्लिक तो पब्लिक है जिस पर ध्यान जाए, बस उसी को ट्रेंड बना देती है.

फैन फॉलोइंग भी बढ़े

सोफिक–सोनाली को लेकर इंटरनेट की जिज्ञासा लगातार बढ़ रही है. पिछले वायरल वीडियो के बाद से दोनों की फॉलोइंग में भारी उछाल आया है. दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा मानता है कि यह सिर्फ विवाद नहीं, बल्कि योजनाबद्ध सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी भी हो सकती है. हर दिन कोई न कोई नया क्लिप सामने आना इस अटकल को और मजबूत कर रहा है कि यह जोड़ी अब खुद को डिजिटल स्टार के रूप में स्थापित करने की कोशिश में है.

लगातार ट्रेंड कर रहा सोफिक

लोकल सोशल प्लेटफॉर्म से शुरू हुई यह लोकप्रियता अब राष्ट्रीय स्तर पर छा चुकी है. सोनाली के इस डांस वीडियो ने दिखा दिया है कि वह सिर्फ वायरल वीडियो की वजह से पहचान बनाने वाले पेज की हिस्सा नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस के दम पर भी सुर्खियों में आ सकती हैं. वहीं, सोफिक का नाम भी लगातार ट्रेंडिंग सूची में बना हुआ है.

यह जोड़ी फिर वायरल!

कुल मिलाकर कहानी यही है कि इंटरनेट पर इस समय सोफिक–सोनाली का दौर चल रहा है. आलोचना भी है, तारीफ भी है लेकिन सबसे ज्यादा जो चीज दिख रही है, वह है इनकी बढ़ती लोकप्रियता. सोशल मीडिया के खेल में असली जीत उसी की होती है जिसके बारे में लोग बात करते रहें. और इस समय, हर जगह एक ही लाइन सुनाई दे रही है, “अमी कोलकाता रसगुल्ला… यह जोड़ी फिर वायरल!”

Viral Video
अगला लेख