सिद्दीकी की हत्या से पहले लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई ने की थी शूटरों से बात, पुलिस ने खोले राज
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शूटरों ने अनमोल बिश्नोई से बात की. फिर अनमोल ने उन्हें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए सिद्दीकी और उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें भेजी थीं.

Baba Siddique News: हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की कथित लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. महाराष्ट्र पुलिस लगातार इस मामले की जांच कर रही है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अब इसमें नया खुलासा हुआ है.
हत्याकांड के मामले में पुलिस अरेस्ट किए गए आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. इस दौरान पता चला कि बाबा सिद्दीकी को मारने से पहले शूटरों ने लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई अनमोल बिश्नोई से संपर्क किया था. इन लोगों ने अनमोल से इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए बातचीत की थी.
शूटरों को भेजी बाबा सिद्दीकी की तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले शूटरों ने अनमोल बिश्नोई से बात की. फिर अनमोल ने उन्हें इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए सिद्दीकी और उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी की तस्वीरें भेजी थीं. आरोपी हरीश ने बताया कि उसे घटना को लेकर पूरी जानकारी थी और उसने ही पुणे में बाबा सिद्दीकी की फोटो दी थी. हत्या से पहले शूटर नहीं जानते थे कि बाबा सिद्दीकी कौन हैं और उनकी प्रोफाइल क्या है.शूटरों के रुपयों के साथ मोबाइल फोन भी दिया गया था.
जंगल में क्यों गए थे शूटर?
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई हत्याकांड से जुड़े कई बड़े खुलासे किए हैं. शूटर्स बाबा सिद्दीकी को मारने से पहले कर्जत खोपोली रोड स्थित जंगल में गए थे. शूटर्स ने कहा कि सितंबर 2024 में वह गोली चलाने की प्रैक्टिस के लिए जंगल में गए थे. आरोपियों ने कुर्ला स्टेशन से ट्रेन पकड़कर लौजी रेलवे स्टेशन गए. वहां से ऑटोरिक्शा पकड़ा और 8 किलोमीटर दूर पलसदरी गांव पहुंचे. इसके बाद गांव में पास के जंगल में पेड़ पर 5-10 राउंड फायर कर प्रैक्टिस की.
हत्याकांड में 10 लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र पुलिस बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की सख्ती से जांच कर रही है. हर एंगल से घटना की जांच की जा रही है. इस दौरान मामले में आरोपी दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो संदिग्ध हत्यारे गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप हिरासत में हैं, जबकि तीसरा आरोपी मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम अभी फरार है. पुलिस ने सात अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 13 सितंबर को फायरिंग प्रैक्टिस करते हुए संदिग्ध शूटरों की तस्वीरें मिलने का दावा किया गया है.