Arohi Mim Viral Video: बांग्लादेशी इन्फ्लुएंसर का पर्दाफाश, 3 मिनट 24 सेकंड वाले वीडियो पर साइबर क्राइम ने दी चेतावनी
बांग्लादेश की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल आरोही मिम को लेकर इन दिनों इंटरनेट पर ‘3 मिनट 24 सेकंड वीडियो’ जैसी अफवाहें तेजी से फैल रही हैं. फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टेलीग्राम पर वायरल हो रहे दावों में कहा जा रहा है कि उनका निजी वीडियो लीक हुआ है. हालांकि, किसी भी भरोसेमंद न्यूज चैनल, फैक्ट-चेक वेबसाइट या आधिकारिक स्रोत ने इसकी पुष्टि नहीं की है. साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये पूरी तरह फेक स्कैम हो सकता है, जिसका मकसद लोगों को गुमराह कर क्लिक और ट्रैफिक हासिल करना है.
बांग्लादेश की मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल आरोही मिम (Arohi Mim) के नाम पर एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहुत सारी अफवाहें फैल रही हैं. लोग इंटरनेट पर दावा कर रहे हैं कि उनका एक निजी वीडियो लीक हो गया है और वायरल हो रहा है. कुछ लोग इस वीडियो की लंबाई 3 मिनट 24 सेकंड बता रहे हैं, तो कुछ लोग 19 मिनट 34 सेकंड जैसी अलग-अलग लंबाई का जिक्र कर रहे हैं. ये बातें फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, टेलीग्राम और दूसरे प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल रही हैं.
भारत, बांग्लादेश और कई दूसरे देशों में लोग 'आरोही मिम 3 मिनट 24 सेकंड वीडियो' जैसे कीवर्ड्स बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हैं, जिससे काफी कन्फ्यूजन फैल गया है. लेकिन सच ये है कि ये पूरी अफवाह झूठी और बेबुनियाद है. अब तक किसी भी भरोसेमंद न्यूज चैनल, अखबार या आधिकारिक सोर्स ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि आरोही मिम का कोई ऐसा निजी वीडियो सच में लीक हुआ है या वायरल हुआ है. साइबर सुरक्षा के एक्सपर्ट्स और फैक्ट-चेक करने वाली कई एजेंसियां कह रही हैं कि ये सारी खबरें पूरी तरह फेक हैं. ये एक सोची-समझी स्कीम हो सकती है, जिसमें लोग फर्जी स्क्रीनशॉट, झूठे थंबनेल, भ्रामक वीडियो क्लिप्स और फेक लिंक्स का इस्तेमाल करके लोगों को लुभाते हैं.

Instagram: arohimim_official
आरोही मिम आखिर हैं कौन?
आरोही मिम बांग्लादेश की एक बहुत पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर, मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे सोशल मीडिया पर फैशन, लाइफस्टाइल, ब्यूटी टिप्स, डांस और मनोरंजन से जुड़े वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. टिकटॉक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर उनकी लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स हैं। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, इसलिए वे अक्सर ऐसी फेक न्यूज और अफवाहों का शिकार हो जाती हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि आजकल किसी भी सेलिब्रिटी या इन्फ्लुएंसर के नाम पर ऐसी सनसनीखेज और गंदी अफवाहें फैलाना बहुत आम हो गया है, क्योंकि इससे जल्दी-जल्दी बहुत सारे व्यूज, क्लिक्स और ट्रैफिक मिल जाता है, जिससे कुछ लोग पैसे कमाते हैं.

Instagram: arohimim_official
3 मिनट 24 सेकंड वाले वीडियो की अफवाह पर विशेषज्ञों की चेतावनी
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने लोगों को बहुत साफ-साफ चेतावनी दी है कि ऐसे कथित 'वायरल वीडियो' के लिंक्स पर कभी भी क्लिक न करें. ज्यादातर ऐसे लिंक्स फेक होते हैं और ये आपको खतरनाक वेबसाइट्स पर ले जाते हैं. वहां क्लिक करने से आपका फोन या कंप्यूटर हैक हो सकता है, आपका पर्सनल डेटा (जैसे पासवर्ड, बैंक डिटेल्स, फोटोज) चोरी हो सकता है या आपके डिवाइस में वायरस आ सकता है।इसके अलावा, किसी की निजी चीजों को बिना वजह शेयर करना या फैलाना नैतिक रूप से भी गलत है. कई देशों में (भारत और बांग्लादेश समेत) ये काम कानून के खिलाफ है और इसमें जेल या जुर्माना हो सकता है. इसलिए बिना सोचे-समझे ऐसी चीजें फॉरवर्ड या शेयर न करें.

Instagram: arohimim_official
क्या करना चाहिए?
किसी भी सनसनीखेज खबर या वीडियो लिंक पर आंख बंद करके भरोसा न करें. खबर सच्ची है या नहीं, ये चेक करने के लिए हमेशा भरोसेमंद न्यूज वेबसाइट्स, फैक्ट-चेक साइट्स (जैसे Alt News, Boom Live आदि) या आधिकारिक सोर्स देखें. अगर कोई लिंक बहुत अजीब लगे या जल्दी-जल्दी क्लिक करने को कहे, तो उसे इग्नोर करें. ऑनलाइन सावधानी बरतें, प्राइवेसी सेटिंग्स चेक करें और अनजान लिंक्स से दूर रहें।





