Begin typing your search...

बिश्नोई समाज से एक और नाम चर्चा में आया, जानें कौन है अनिल बिश्नोई?

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के निवासी अनिल बिश्नोई का नाम पहले भी कई बार चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार उनका नाम एक अलग कारण से सामने आया है. अनिल बिश्नोई ने अपने जीवन को काले हिरणों की रक्षा के लिए समर्पित किया है.

बिश्नोई समाज से एक और नाम चर्चा में आया, जानें कौन है अनिल बिश्नोई?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 8 Nov 2024 12:06 PM IST

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान खान को लगातार धमकियां मिल रहीं हैं. धमकियों के बीच लगातार सलमान खान से यह मांग की जा रही है कि वह बिश्नोई समाज से माफी मांगें. इस बीच बिश्नोई समाज के एक और नाम अनिल बिश्नोई चर्चा में आया हैं. ऐसा लगता है कि धमकी देने के मामलों में लॉरेंस बिश्नोई और उसके साथियों का नाम फिर से सामने आ रहा है. इस बार अनिल बिश्नोई का नाम जुड़ा हुआ है.

कौन है अनिल बिश्नोई?

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के निवासी अनिल बिश्नोई का नाम पहले भी कई बार चर्चा में रहा है, लेकिन इस बार उनका नाम एक अलग कारण से सामने आया है. अनिल बिश्नोई ने अपने जीवन को काले हिरणों की रक्षा के लिए समर्पित किया है. लगभग 35 वर्षों के दौरान, उन्होंने 10,000 से अधिक काले हिरणों की रक्षा की है, जिसके लिए उन्हें व्यापक पहचान मिली है.

अनिल बिश्नोई ने अपने जीवन के कई दशक पर्यावरणीय जागरूकता और संरक्षण कार्यों में बिताए हैं. उनके प्रयासों में न केवल वन्यजीवों की रक्षा शामिल है बल्कि जलाशयों का निर्माण और स्थानीय समुदायों को पर्यावरणीय शिक्षा देना भी शामिल है. उनके इस योगदान के कारण वे अपने क्षेत्र और समाज में एक आदर्श और प्रेरणास्रोत के रूप में देखे जाते हैं.

वह 50 से अधिक पंचायतों में प्रभाव रखते हैं और स्थानीय लोगों को काले हिरणों के संरक्षण के लिए जागरूक करने में सक्रिय हैं. अनिल ने काले हिरणों की सुरक्षा के लिए एक बड़ा अभियान चलाया है और अब तक लगभग 200 मुकदमे दर्ज कराए हैं, जिनमें से 24 मामलों में दोषियों को सजा भी दिलवायी गई है. उनका यह कार्य पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के हक के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है.

अगला लेख