Begin typing your search...

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: धैर्य रखें, न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा: कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या

Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: धैर्य रखें, न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा: कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 29 Dec 2025 10:01 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 29 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates

  • 29 Dec 2025 10:01 AM

    बागपत में पुलिस मुठभेड़, दो इनामी बदमाश घायल

    बागपत में देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान 25-25 हजार रुपये के इनामी दो बदमाशों का हाफ एनकाउंटर हुआ. गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गए.

    पुलिस के मुताबिक मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान प्रदीप बावरिया और मोंटू बावरिया के रूप में हुई है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.

  • 29 Dec 2025 9:57 AM

    बेटे की हिरासत पर बोले जन उन्नयन पार्टी प्रमुख हुमायूं कबीर

    कोलकाता में जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने अपने बेटे की पुलिस हिरासत पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक छोटा-सा मामला था, जब उनके पीएसओ जुम्मा खान अचानक उनके कार्यालय में आ गए और घर जाने की छुट्टी मांगने लगे. हुमायूं कबीर के अनुसार, उनसे बाहर जाने को कहा गया था, लेकिन पीएसओ के अड़े रहने पर उन्हें बाहर निकाल दिया गया, जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करा दी.

    हुमायूं कबीर ने कहा कि इसी शिकायत के आधार पर कोलकाता पुलिस ने उनके बेटे को हिरासत में लिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस जो भी कार्रवाई करना चाहती है, कर सकती है और वे इस पूरे मामले को बातचीत के जरिए सुलझाएंगे. हुमायूं कबीर ने यह भी बताया कि उन्होंने बेलडांगा के एसडीपीओ से इस मामले में बातचीत कर ली है.

  • 29 Dec 2025 8:41 AM

    धैर्य रखें, न्यायिक प्रक्रिया पर भरोसा: कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या

    उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 2017 में हुए चर्चित माखी रेप कांड को लेकर एक बार फिर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल तेज हो गई है. मामले में दोषी करार दिए गए पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद की सजा को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा निलंबित किए जाने के बाद दिल्ली में विभिन्न सामाजिक संगठनों और विपक्षी दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शनकारी इस फैसले को न्याय के खिलाफ बताते हुए पीड़िता के समर्थन में सड़कों पर उतर आए हैं.

    इस बीच कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वर्या सेंगर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट साझा की है. उन्होंने लोगों से धरना-प्रदर्शन का रास्ता न अपनाने और संयम बनाए रखने की अपील की. ऐश्वर्या ने लिखा कि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है और इस कठिन समय में धैर्य ही सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने अपने संदेश में पंक्तियां लिखीं “ऐ झूठ तुम्हारे हो गए हैं कितने लंबे पैर, है सच की इज्जत दांव पर, अब राम करेंगे खैर” और कहा कि सच के लिए इंतजार करना ही सही रास्ता है.

    वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में रेप पीड़िता के समर्थकों का कहना है कि सजा निलंबन से न्याय की भावना को ठेस पहुंची है. उनका विरोध जारी है और वे मांग कर रहे हैं कि पीड़िता को पूरा न्याय मिले और दोषी को किसी भी तरह की राहत न दी जाए.

  • 29 Dec 2025 7:51 AM

    झारखंड से केरल जा रही ट्रेन में भीषण आग, एक यात्री की मौत

    झारखंड के टाटा से केरल के एर्नाकुलम जा रही टाटा–एर्नाकुलम एक्सप्रेस में आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में अचानक आग लग गई. इस हादसे में एक यात्री की मौत की पुष्टि हुई है. घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने किसी तरह सुरक्षित निकलकर अपनी जान बचाई. आग की चपेट में ट्रेन के दो कोच आने की सूचना है.

    भारतीय रेलवे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि एक कोच में आग लगी थी, जो बाद में पास के कोच तक फैल गई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य चलाया गया. प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, जबकि हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.

  • 29 Dec 2025 7:49 AM

    उन्नाव रेप केस और अरावली विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

    उन्नाव रेप केस में आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होने जा रही है. यह मामला सीबीआई की अपील से जुड़ा है, जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई जमानत को चुनौती दी गई है. इस संवेदनशील मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश (CJI) की पीठ करेगी, जिस पर देशभर की नजरें टिकी हुई हैं.

    वहीं दूसरी ओर, अरावली विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. अरावली पर्वतमाला में कथित अवैध खनन, पर्यावरणीय क्षति और संरक्षण से जुड़े मुद्दों पर आज भी CJI की बेंच सुनवाई करेगी. माना जा रहा है कि इस मामले में पर्यावरण संरक्षण और विकास के संतुलन को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणियां और निर्देश सामने आ सकते हैं.

  • 29 Dec 2025 7:38 AM

    दिल्ली में शीत लहर का असर: आईजीआई एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें डिले

    दिल्ली में शीत लहर के साथ घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआई) पर कुछ उड़ानें विलंबित हो गईं. कम दृश्यता के चलते सुबह और देर रात के स्लॉट्स में ऑपरेशंस प्रभावित रहे.

    एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट मोपा एयरपोर्ट से रात 11:55 बजे रवाना हुई थी और इसे सुबह 2:35 बजे आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर उतरना था. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर पहले से ही कोहरे के कारण कई डायवर्जन होने से भारी ट्रैफिक था, इसलिए फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया.

    यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे उड़ान से पहले अपनी एयरलाइन से अपडेट जरूर लें, क्योंकि कोहरे की स्थिति के अनुसार आगे भी देरी या डायवर्जन संभव हैं.

India News
अगला लेख