Aaj ki Taaza Khabar: कटिहार में राहुल गांधी का वार- 'वोट चोर गद्दी छोड़ के लगाए नारे- पढ़ें 23 अगस्त की बड़ी खबरें
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. शनिवार 23 अगस्त 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
Live Updates
- 23 Aug 2025 9:16 PM
कटिहार में राहुल गांधी का वार- 'वोट चोर गद्दी छोड़ के लगाए नारे
बिहार के कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, यह मीडिया आपका नहीं है. 'वोट चोर गद्दी छोड़'. अब आप शाम को टीवी देखना, आपको यह नारा नहीं दिखेगा. यह कहीं नहीं दिखेगा. आपको यह भीड़ नहीं दिखेगी, क्योंकि यह गरीबों की भीड़ है. यह मज़दूरों की भीड़ है, किसानों की भीड़ है... हमें वोट चोरी नहीं होने देना है.
- 23 Aug 2025 8:22 PM
ICC 2027 वर्ल्ड कप: केप टाउन, जोहान्सबर्ग और डरबन होंगे मेजबान शहर
ICC ने 2027 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए साउथ अफ्रीका के प्रमुख शहरों का चयन किया है. केप टाउन, जोहान्सबर्ग और डरबन जैसे बड़े वेन्यू इस मेगा टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा.
- 23 Aug 2025 7:59 PM
क़तिहार में तेजस्वी यादव का बयान- 'भ्रष्टाचार-मुक्त, अपराध-मुक्त सरकार देंगे'
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 'हम एक भ्रष्टाचार-मुक्त और अपराध-मुक्त सरकार देने का काम करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ़ आवासीय प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र के नाम पर 4,000 करोड़ रुपये वसूले हैं. भाजपा के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में करेंगे. इसी वजह से भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. हम इसे खत्म करेंगे और साफ-सुथरी सरकार देंगे.
- 23 Aug 2025 7:02 PM
राहुल गांधी पर बरसे किरेन रिजिजू, बोले- 'नोट पकड़ा दिया गया, बोलते-बोलते भटक गए'
विशेष मतदाता सूची संशोधन (SIR) को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. रिजिजू ने कहा, "राहुल गांधी को किसी ने एक नोट लिखकर दे दिया कि ये बोलना है। बोलते-बोलते वो भटक गए उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "कांग्रेस और उसके सहयोगी महाराष्ट्र चुनाव में बुरी तरह हार गए। उन्होंने खुद ही चुनाव आयोग से मतदाता सूची संशोधन की मांग की थी और कहा था कि फर्जी नाम हटाए जाएं. उनकी मांग पर जब महाराष्ट्र का डेटा सामने आया तो गलत साबित हुआ और अब वही लोग माफी मांग रहे हैं. अब किसी ने राहुल गांधी को नोट थमा दिया कि क्या बोलना है और वो बोलते-बोलते गुम हो गए…"
- 23 Aug 2025 6:54 PM
'ऊपर से आदेश मिला है, बस हंगामा कर हेडलाइन बटोरनी है' रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में विपक्षी सांसदों के हंगामे पर कड़ा हमला बोला. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और गंभीर आपराधिक मामलों में फंसे मंत्रियों को हटाने से जुड़े विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के हंगामे को लेकर रिजिजू ने कहा कि इन लोगों को ऊपर से आदेश मिला है अपने पार्टी नेताओं से कि जाकर कुछ भी करो, हंगामा करो और हेडलाइन बटोरनी है.
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने उन्हें कई बार कहा कि इस तरह से कागज फेंकना सही नहीं है... लेकिन उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. वे नीचे आकर गृहमंत्री का माइक पकड़ने लगे. हमने उन्हें कहा कि जितना शोर मचाना है मचाओ, लेकिन किसी चीज़ को हाथ मत लगाओ. अगर हाथापाई होगी तो देश की बदनामी होगी.
- 23 Aug 2025 6:44 PM
बिहार के कटिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा'
कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के कटिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' में हिस्सा लिया. यह यात्रा राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision of electoral rolls) के खिलाफ निकाली गई.
- 23 Aug 2025 6:07 PM
मानसून सत्र सरकार के लिए सफल, विपक्ष के लिए विफल- ऐतिहासिक बिलों का हुआ पारित
संसद के मानसून सत्र को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'देश के नजरिए से यह सत्र पूरी तरह सफल रहा और विपक्ष के नजरिए से असफल. सरकार भी मानती है कि यह सत्र सफल रहा। हालांकि चर्चा के लिहाज से यह संतोषजनक नहीं था, क्योंकि कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए.
उन्होंने आगे कहा कि हर सरकार अपने बचाव के लिए बिल लाती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए यह प्रावधान किया कि अगर प्रधानमंत्री भी भ्रष्टाचार में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जेल जाना होगा और पद छोड़ना पड़ेगा. 'सीएम, पीएम या केंद्रीय मंत्री, कोई भी पद कानून से ऊपर नहीं है. विपक्ष को इसमें आपत्ति क्यों है? पूरा देश इस क्रांतिकारी विधेयक का स्वागत कर रहा है.
- 23 Aug 2025 6:03 PM
'पहले पहचान छिपानी पड़ती थी, अब नया गोरखपुर नए भारत और नए यूपी की तस्वीर है'; योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह नया गोरखपुर, नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की पहचान है. 12-15 साल पहले जब गोरखपुर के लोगों को कहीं बाहर जाना होता था तो उन्हें अपनी पहचान छिपानी पड़ती थी. यहां पहचान का संकट था. आठ साल पहले तक हर साल इस मौसम में हजारों लोग इंसेफेलाइटिस से मरते थे। लेकिन आज बीमारी खत्म हो चुकी है और उसके कारणों का इलाज कर दिया गया है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि अब गुंडे-बदमाश बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं हैं. उन्होंने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों ने गोरखपुर की खाद फैक्ट्री बंद कर दी थी. “आज गोरखपुर की खाद फैक्ट्री फिर से शुरू हो चुकी है. यह साबित करता है कि यहां विकास हुआ है.
- 23 Aug 2025 5:31 PM
महिला को जलाकर हत्या, पति गिरफ्तार - परिवार ने थाने के बाहर किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक महिला को जलाकर हत्या किए जाने का मामला उजागर हुआ है, ग्रेटर नोएडा एडीसीपी सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 अगस्त को कासना थाने में फोर्टिस अस्पताल से एक सूचना मिली, जिसमें कहा गया कि एक महिला को गंभीर जलने की हालत में भर्ती कराया गया था और उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस टीम तुरंत सफदरजंग अस्पताल पहुंची, लेकिन रास्ते में ही महिला की मौत हो गई, बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया. मृतका की बहन की शिकायत पर कासना थाने में पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति विपिन को हिरासत में ले लिया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. फिलहाल मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.
- 23 Aug 2025 4:49 PM
बीजेपी को वोट देने के डिंपल यादव के आरोप पर बोलीं पूजा पाल, “मैंने सिर्फ़ न्याय के लिए वोट दिया, मेरी गलती क्या?”
समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजापाल ने डींपल यादव के बीजेपी के पक्ष में वोट देने पर कहा कि यह सब अखबारों में प्रकाशित था. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर पार्टी के नेता और उनके परिवार राजनीतिक लाभ के लिए वोट बदल सकते हैं, तो एक विधवा महिला के रूप में उन्होंने न्याय पाने के लिए वोट दिया. पूजापाल ने कहा कि उन्हें ‘शो-कॉज़ नोटिस’ जारी होना चाहिए था ताकि वे अपनी पीड़ा व्यक्त कर पातीं.





