Begin typing your search...

दिल्ली से लेकर देहरादून तक ‘गुलाबी ठंड’ का अहसास, तापमान में आई गिरावट; यूपी में पारा 15 डिग्री तक पहुंचा

उत्तर भारत के मौसम में अब गर्मी की जगह ठंडक ने ले ली है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक हवा में सर्दी घुलने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. अगर हालात ऐसे ही रहे, तो अक्टूबर के आखिरी हफ्ते तक दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और उत्तराखंड में ठंड पूरी तरह से दस्तक दे देगी.

दिल्ली से लेकर देहरादून तक ‘गुलाबी ठंड’ का अहसास, तापमान में आई गिरावट; यूपी में पारा 15 डिग्री तक पहुंचा
X
( Image Source:  Create By AI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 Oct 2025 7:16 AM

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. रात के साथ-साथ अब दिन के वक्त भी हल्की ठंडक महसूस होने लगी है. खासतौर पर सुबह तड़के 4 बजे से लेकर 8 बजे तक लोगों को ठंडी हवाएं सिहरन का एहसास करा रही हैं। सुबह-सुबह पार्कों में टहलने वाले लोग अब हल्के स्वेटर और जैकेट पहनकर निकलने लगे हैं. वहीं शाम ढलने के बाद तो तापमान तेजी से नीचे गिरता है, जिससे हवा में ठंडक और बढ़ जाती है.

यही वजह है कि दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर लोग अब गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं. घरों में एयर कंडीशनर बंद कर दिए गए हैं, पंखों की स्पीड भी धीमी कर दी गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार 13 अक्टूबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि रात के समय पारा धीरे-धीरे नीचे जा रहा है, जिससे अक्टूबर की शुरुआत में ही लोगों को नवंबर जैसी ठंड का अहसास हो रहा है.

उत्तर प्रदेश में भी सिहरन बढ़ी

दिल्ली की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी मौसम बदलने लगा है. तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है, और सुबह-शाम की ठंड अब महसूस होने लगी है. अगर यह गिरावट ऐसे ही जारी रही, तो आने वाले दिनों में कंबल और रजाई निकालने का वक्त भी आ जाएगा. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. रविवार को सबसे कम तापमान कानपुर में दर्ज किया गया. पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य के अन्य जिलों में भी आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के अनुसार, 13 अक्टूबर को पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. विभाग ने 14, 15 और 16 अक्टूबर के लिए भी ऐसा ही पूर्वानुमान जारी किया है, यानी अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ और ठंडा बना रहेगा.

उत्तराखंड में 'गुलाबी ठंड' की दस्तक

उत्तराखंड में पोस्ट मॉनसून बारिश के बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में जबरदस्त ठंड महसूस की जा रही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड का असर दिखने लगा है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद ठंडी हवाएं नीचे के इलाकों तक पहुंच रही हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। यही ठंडी और सुहानी शुरुआत 'गुलाबी ठंड' कहलाती है. इस समय दिन और रात के तापमान में करीब 13 डिग्री सेल्सियस तक का अंतर दर्ज किया गया है, जो मौसम के बदलने की स्पष्ट निशानी है. लोग अब मोटे कपड़े पहनने लगे हैं, और बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी बढ़ गई है.

राजस्थान में भी मौसम में बदलाव

राजस्थान में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है. दिन में अब मौसम पूरी तरह शुष्क है, लेकिन सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं का असर बढ़ने लगा है. अगले एक सप्ताह तक पूरे राज्य में आसमान साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन का तापमान फिलहाल सामान्य से थोड़ा अधिक है, लेकिन रात का तापमान कई इलाकों में सामान्य से कम दर्ज किया जा रहा है. इसके चलते अक्टूबर के महीने में ही गुलाबी सर्दी का एहसास होने लगा है. पिछले 24 घंटों में जयपुर, उदयपुर, श्रीगंगानगर, करौली जैसे शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया. उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों जैसे जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, चूरू और अलवर में सुबह और शाम के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. लोग अब हल्के गर्म कपड़े पहनने लगे हैं और कई जगहों पर सुबह की सैर के दौरान धुंध की हल्की परत भी दिखाई देने लगी है.

मौसम
अगला लेख