Begin typing your search...

2026 Calendar: नया साल शुरू होने से पहले जान लें होली से लेकर दिवाली तक ये बड़े त्यौहार

भारत विविधता का देश है, जहां हर महीने कोई न कोई त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्योहार हमें परिवार और समाज के करीब लाते हैं, सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखते हैं और अच्छाई की जीत का संदेश देते हैं. ज्यादातर हिंदू त्योहार चंद्र कैलेंडर पर आधारित होते हैं, इसलिए तारीखें हर साल बदलती रहती हैं.

2026 Calendar: नया साल शुरू होने से पहले जान लें होली से लेकर दिवाली तक ये बड़े त्यौहार
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 29 Dec 2025 3:34 PM IST

2026 Calendar: भारत एक ऐसा देश है जहां हर महीने कोई न कोई खुशी का त्योहार मनाया जाता है. ये त्योहार हमें एक-दूसरे के करीब लाते हैं, परिवार के साथ समय बिताने का मौका देते हैं, और हमारी संस्कृति को जीवंत रखते हैं. ज्यादातर हिंदू त्योहार चंद्र कैलेंडर पर आधारित होते हैं, इसलिए उनकी तारीखें हर साल बदलती रहती हैं.

कुछ त्योहारों की तारीखें चंद्रमा की स्थिति पर निर्भर करती हैं, इसलिए वे एक-दो दिन आगे-पीछे हो सकती हैं. ऐसे में नया साल शुरू होने वाला है और नए साल के साथ लोगों को यह भी एक्साइटमेंट होती है मेजर फेस्टिवल कब होंगे किस दिन पड़ेंगे. यहां मैंने 2026 के मुख्य त्योहारों की सूची दी है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

जनवरी 2026 के मुख्य त्योहार

लोहड़ी: 13 जनवरी – पंजाब और उत्तर भारत में फसल की खुशी में अलाव जलाकर नाच-गाना होता है.

मकर संक्रांति / पोंगल: 14 जनवरी सूर्य के मकर राशि में आने पर मनाया जाता है. गुजरात में पतंग उड़ाई जाती है, तमिलनाडु में पोंगल बनाकर धन्यवाद दिया जाता है।

फरवरी 2026 के मुख्य त्योहार

महा शिवरात्रि: 15 फरवरी – भगवान शिव की पूजा की रात. लोग रात भर जागकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाते हैं और व्रत रखते हैं.

मार्च 2026 के त्योहार

होली: 4 मार्च रंगों का त्योहार! बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक. लोग एक-दूसरे पर रंग लगाते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और होलिका दहन करते हैं.

चैत्र नवरात्रि शुरू: 19 मार्च से मां दुर्गा की नौ दिनों की पूजा.

राम नवमी: 27 मार्च (या 26 मार्च कुछ जगहों पर) भगवान राम का जन्मदिन. मंदिरों में रामायण पाठ और प्रसाद बांटा जाता है.

ईद-उल-फित्र 19 या 20 मार्च को रमजान के बाद मुस्लिम समुदाय की बड़ी ईद.

अप्रैल-अगस्त 2026 के मुख्य त्योहार

गुडी पड़वा / उगादी: 19 मार्च के आसपास (कुछ कैलेंडर में) – महाराष्ट्र, आंध्र और कर्नाटक में नया साल.

रक्षा बंधन: 18 अगस्त बहनें भाइयों को राखी बाँधती हैं और भाई बहनों की रक्षा का वादा करते हैं.

जन्माष्टमी: 2 सितंबर श्री कृष्ण का जन्मदिन दही हांडी और झांकियां सजाई जाती हैं.

गणेश चतुर्थी: 14 सितंबर, गणेश जी की पूजा, बड़े-बड़े पंडाल और 10 दिन बाद विसर्जन.

अक्टूबर-नवंबर 2026 के त्योहार

नवरात्रि / दुर्गा पूजा: अक्टूबर में (शरद नवरात्रि लगभग 11-19 अक्टूबर) – मां दुर्गा की पूजा, गरबा नृत्य गुजरात में, कोलकाता में बड़े पंडाल.

दशहरा / विजया दशमी: 20 अक्टूबर के आसपास राम की रावण पर जीत का त्योहार रामलीला और रावण दहन.

दिवाली: 8 नवंबर प्रकाश का त्योहार! घरों में दीये जलाए जाते हैं, पटाखे फोड़े जाते हैं, लक्ष्मी पूजा होती है और मिठाइयां बांटी जाती हैं.

करवाचौथ: 29 अक्टूबर, इसमें सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लम्बी उम्र के लिए दिनभर उपवास करती है और रत में चंद्र को अर्ध्य देकर पति द्वारा उपवास खोलती है.

गुरु नानक जयंती: 5 नवंबर, सिख समुदाय के पहले गुरु का जन्मदिन गुरुद्वारों में कीर्तन.

दिसंबर 2026 का अंतिम त्यौहार 25 दिसंबर ईसा मसीह का जन्मदिन. चर्च में प्रार्थना, केक और उपहारों का आदान-प्रदान.

ये हैं 2026 के साल के सबसे बड़े और लोकप्रिय त्योहार. कुछ क्षेत्रीय त्योहार जैसे ओणम (केरल), बैसाखी (पंजाब), दुर्गा पूजा (बंगाल) भी बहुत धूमधाम से मनाए जाते हैं, लेकिन उनकी तारीखें ऊपर दी गई हैं. अगर आप किसी खास त्योहार के बारे में ज्यादा जानना चाहें या कोई तारीख कन्फर्म करनी हो, तो स्थानीय पंचांग या कैलेंडर जरूर चेक करें, क्योंकि कभी-कभी एक दिन का फर्क पड़ सकता है. त्योहारों का मजा परिवार और दोस्तों के साथ ही आता है.

अगला लेख