Begin typing your search...

आखिर क्यों पैप्स पर भड़क जाती हैं Jaya Bachchan, सामने आई वजह

जया बच्चन के ऐसे बहुत सारे वीडियो अक्सर आते रहते हैं जिनमें वह गुस्से में होती है. अब आखिर इनके गुस्से के पीछे का खुलासा हो गया है.आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

आखिर क्यों पैप्स पर भड़क जाती हैं Jaya Bachchan, सामने आई वजह
X

मुंबई : जया बच्चन के ऐसे बहुत सारे वीडियो अक्सर आते रहते हैं जिनमें वह गुस्से में होती है. अब आखिर इनके गुस्से के पीछे का खुलासा हो गया है. जी हां मनाव मंगलानी ने बताया की आखिर अभिनेत्री जया बच्चन का रिएक्शन ऐसा क्यों होता है.

हाल ही में मानव मंगलानी ने अलीना डिसेक्ट्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि जया बच्चन का मीडिया से बहुत ज्यादा कनेक्शन नहीं हैं. अभिनेत्री को मीडिया की इतनी आदत नहीं हैं. उनके समय में मीडिया के बहुत कम लोग ही होते थे जो बहुत सहजता से रहते थे. लेकिन अब आज के समय में ऐसा नहीं है अब मीडिया बहुत बढ़ गई है.

जया बच्चन इस समय होती हैं परेशान

मानव ने आगे कहा,जया बच्चन को ऐसे कोई परेशानी नहीं होती है, वह अक्सर किसी तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस या फिल्म के प्रीमियर पर जाती हैं तो वह बहुत अच्छे से रहती हैं, लेकिन वह तब परेशान हो जाती है और चौंक जाती है, जब एक दम से बहुत सारे लोग आ जाते हैं-हम तो बस डिनर के लिए निकले थे.'

'जया बच्चन का है अपना फंडा'

मानव ने बताया की अभिनेत्री का एक अपने फंडा है. वह जब मुड में होती हैं तो मीडिया से मजेदार बाते करती हैं उन्हें कैमरे का एंगल बताया करती हैं कि ऐसे लो फोटो,वैसे लो फोटो. अभिनेत्री को बस कुछ ही चैनल के लोगों की आदत है. वह उनसे ही मिली-जुली सी रहती हैं.अभिनेत्री हमेशा अपनी बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन के साथ नजर आती है. वह अक्सर मुंबई में हो रहें प्रीमियर्स और अन्य दूसरें कार्यों में नजर आती रहती हैं.

जया बच्चन का काम का मोर्चा

आपको बतां दें की जया बच्चन को आखिरी बार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम करानी' में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी जैसे एक्टर्स ने भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएं थें.

अगला लेख