विक्की विद्या.. के डायेरक्टर ने चुराए स्त्री फिल्म के लिए डायलॉग, अब मांगनी पड़ी माफी
राजकुमार राव की हिट फिल्म स्त्री के बाद विक्की विद्या का वो वाला वीडियो पिक्चर भी रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में स्त्री के डायलॉग और कैरेक्टर यूज किए गए हैं. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर ने इस पर मैडॉक फिल्म से माफी मांगी है. साथ ही, यह भी कहा है कि जल्द ही इन सीन को हटा दिया जाएगा.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में स्त्री से जुड़े कुछ सीन है. इस पर डायरेक्टर राज शांडिल्य ने स्त्री के मेकर्स से माफी मांगी है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म स्त्री से जुड़ी नहीं है. राज ने क्लियर किया कि फिल्म में एक सीन है, जहां मैडॉक हॉरर यूनिवर्स का भूत कैरेक्टर स्त्री दिखाई देता है. जिससे मेकर्स के लिए परेशानी खड़ी हो गई. इसके लिए उन्होंने माफ़ीनामा जारी किया है.
डायरेक्टर ने मांगी माफी
इस बारे में डायरेक्टर ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- "मैं राज शांडिल्य फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का डायरेक्टर हूं. अपनी ओर से और सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज़ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से. लिमिटेड, बालाजी मोशन पिक्चर्स और वकाओ फिल्म्स, जो फिल्म के प्रोड्यूसर हैं, हमारी फिल्म में मैडॉक फिल्म्स की फ्रेंचाइजी “स्त्री” के कैरेक्टर और डायलॉग के अनधिकृत उपयोग के लिए ईमानदारी से और बिना शर्त माफी मांगते हैं. इस उल्लंघन के परिणामस्वरूप मैडॉक फिल्म्स और उनकी फ्रेंचाइजी को हुए किसी भी नुकसान के लिए हमें गहरा खेद है.”
जल्द ही ठीक करेंगे गलती
फिल्म के डायरेक्टर ने कहा, “हम इस मुद्दे को सुधारने के लिए तत्काल कदम उठा रहे हैं और अपनी फिल्म से सभी उल्लंघनकारी कंटेंट को रिमूव करने के प्रोसेस में हैं, जिसमें हमने मैडॉक फिल्म्स “स्त्री” के कैरेक्टर और डायलॉग का इस्तेमाल किया है. हम जल्द से जल्द इस प्रोसेस को मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 तक मैडॉक फिल्म्स की पूरी संतुष्टि के साथ पूरा कर लें. हम कभी फ्यूचर में ऐसा नहीं करेंगे.”
फिल्म के बारे में
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावात और विजय राज जैसे कई स्टार्स लीड रोल में है. यह फिल्म 990 के दशक के भारत के एक छोटे से शहर में एक न्यूली वेडिंग कपल की कहानी है, जो अपनी शादी की रात बनाए गए सेक्स टेप के गायब हो जाने के बाद परेशानी में फंस जाते हैं. इस स्लैपस्टिक कॉमेडी का डायरेक्शन राज शांडिल्य ने किया है. इस फिल्म से मल्लिका शेरावत से एक्टिंग करियर में वापसी की है. वहीं, इस फिल्म ने पहले दिन भारत में कुल ₹5 करोड़ की कमाई की.