तेनु रब ने हुस्न दिता रज-रज के... हनी सिंह के गाने पर Suhana Khan का हॉट डांस देख फैंस बोले- क्या बवाल हो तुम
Suhana Khan के नए वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, जिसमें वह हनी सिंह के गाने पर हॉट मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं, जिसे देख लोग दीवाने हो गए हैं. इस वीडियो पर अब तक लाखों में लाइक्स और मिलियन्स में व्यूज आ गए हैं.

सुहाना खान इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. उनकी हर एक वीडियो रिलीज़ होते ही वायरल हो जाती है और मिलियन में व्यूज़ बटोरती है. अपनी खूबसूरती, ग्रेस और कॉन्फिडेंस से उन्होंने सोशल मीडिया यूज़र्स के दिलों में खास जगह बना ली है. फैंस की नजरें उनके हर मूव पर टिकी रहती हैं और इसी वजह से वह यंगस्टर्स की नई फैशन और स्टाइल आइकन बन चुकी हैं.
हाल ही में सुहाना खान का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हनी सिंह के पॉपुलर गाने ‘ब्राउन आईज’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके कातिलाना एक्सप्रेशंस और दिलकश मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है. इस वीडियो को अभी कुछ ही समय हुआ है अपलोड हुए, और अब तक इस पर 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फैंस कमेंट कर कह रहे हैं, “क्या बवाल हो तुम!” जिससे साफ है कि सुहाना एक बार फिर ट्रेंडिंग चार्ट पर छा गई हैं.
हुस्न दिता रज-रज के गाने पर डांस वायरस
हनी सिंह के गाने पर सुहाना खान के एक-एक मूव्स को देख फैंस घायल हो चुके हैं. कमेंट की बौछार हो चुकी है. जहां एक यूजर ने कहा ' वाह हॉट फिगर'. वहीं, दूसरे ने लिखा 'वॉव क्या अदाए हैं.' इतना ही नहीं, कुछ यूजर्स ने तो उनके लुक को परफेक्ट बताया. इस वीडियो को अब तक 3.4 मिलियन लोग देख चुके हैं.
मिल जाए कोई छोरी गाने पर हॉट मूव्स
इस सेम ड्रेस में सुहाना ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अक्षय कुमार के गाने 'मिल जाए कोई छोरी, काली हो चाहे गोरी' पर थिरकती हुई नजर आई. इस वीडियो पर भी लाइक्स लाखों में हैं, जो बताते हैं कि सुहाना के चाहने वालों की कमी नहीं है. वहीं, इस वीडियो पर 6.4 मिलियन व्यूज हैं.
कौन है सुहाना खान?
सुहाना खान के इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह अब तक 910 पोस्ट डाल चुकी हैं, जिन पर मिलियन्स में व्यूज आ चुके हैं. सुहाना अक्सर अपनी हॉट फोटोज और वीडियोज अपलोड करती हैं.