क्या करके मानेंगे उदित नारायण? फिर वायरल हुआ सिंगर का नया किसिंग VIDEO
उदित नारायण विवादों से घिर गए हैं. पुराने फीमेल फैन को किस करने वाली वीडियो के बाद सिंगर का नया वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वह सेल्फी मांग रहे मेल फैन को इग्नोर कर एक फैन को लिप कर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने पुराने वायरल वीडियो पर सफाई भी दी थी.

हाल ही में उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक फीमेल फैन लिप पर किस करते हैं. इसके बाद सिंगर को जमकर ट्रोल किया गया. अब इंटरनेट पर एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक नहीं बल्कि कई फैन को किस कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने उदित नारायण के म्यूजिक कॉन्सर्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इवेंट के बाद फैंस उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं.
इस दौरान उदित नारायण फैंस से बात करते हुए एक फीमेल फैन के किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई. जहां एक यूजर ने लिखा कि वह अनस्टॉपेबल है. वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि 'एक आदमी सेल्फी मांग रहा है, लेकिन कैसे वह इग्नोर कर रहे हैं. इसके अलावा, एक यूजर ने कहा कि सेल्फी चूमना नया चलन है.
उदित नारायण ने दी सफाई
उदित नायारण ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर अपनी सफाई देते हुए कहा था कि 'मैं अब 46 सालों से बॉलीवुड में हूं और मेरी इमेज कभी ऐसी नहीं रही कि मैं फैंस को जबरदस्ती किस करूं. हकीकत में जब मैं अपने फैंस का प्यार देखता हूं, तो मैं आभार में अपने हाथ जोड़ लेता हूं. मंच पर मैं झुक जाता हूं, यह सोचकर कि यह पल शायद फिर कभी न आए.
अभिजीत भट्टाचार्य ने ली उदित की साइड
न्यूज 18 को दिए एक इटरव्यू में सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उदित नारायण का बचाव किया था. उन्होंने कहा कि 'वह उदित नारायण हैं! लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं. उन्होंने किसी को अपने करीब नहीं खींचा. मुझे यकीन है कि जब भी उदित परफॉर्म करते हैं, तो उनकी पत्नी को-सिंगर के तौर पर वहां होती हैं. उन्हें अपनी सफलता का आनंद लेने दें! वह एक रोमांटिक सिंगर हैं. एक बड़े खिलाड़ी हैं और मैं एक अनाड़ी हूं. उनके साथ खेल खेलने की कोशिश न करें.'
उदित नारायण के बारे में
उदित नारायण एक बेहतरीन प्ले बैक सिंग हैं, जिन्होंने तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, सिंधी, ओडिया, भोजपुरी, नेपाली, मलयालम और असमिया सहित कई भाषाओं में गानों को अपनी आवाज दी है. उन्हें चार नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुके हैं और उन्हें 2009 में पद्म श्री और 2016 में पद्म भूषण से नवाजा गया था.