Begin typing your search...

एक दूजे के हुए Sidharth और Aditi Rao Hydari, सामने आईं स्टार कपल की शादी खूबसूरत तस्वीरें

लंबी डेटिंग के बाद एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

एक दूजे के हुए Sidharth और Aditi Rao Hydari, सामने आईं स्टार कपल की शादी खूबसूरत तस्वीरें
X
Image From Instagram : aditiraohydari
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Updated on: 16 Sept 2024 12:34 PM IST

बॉलीवुड से जब कोई पॉपुलर कपल शादी के बंधन में बंधता है तब हर तरह उनकी चर्चा शुरू हो जाती है. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Sidharth ) की जो इस साल की 16 सितंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. अदिति और सिद्धार्थ ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर जॉइंट पोस्ट में शादी की तस्वीरें शेयर की है.

कपल ने अपने रिश्ते पर शादी की मोहर लगते हुए कैप्शन में लिखा, 'आप मेरे सूर्य, मेरे चंद्रमा और मेरे सभी सितारे हैं...अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट्स बने रहने के लिए... हंसने के लिए, कभी बड़े न होने के लिए...शाश्वत प्रेम, प्रकाश और मैजिक के लिए... मिस्टर एंड मिसेज अदु-सिद्धू.' जहां तस्वीरों में लुक की बात करें तो साड़ी के बॉर्डर से मैचिंग ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वैलरी के साथ बेज रंग की साड़ी में अदिति बतौर दुल्हन बेहद खूबसूरत लगी. वहीं दूल्हे बने सिद्धार्थ ऑफ वाइट कुर्ता पायजामा पहने नजर आएं.


मिल रही है बधाई

अब इस खास मौके पर दोनों के फैंस समेत उनके को-एक्टर्स उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'बधाई हो.' अनन्या पांडेय ने लिखा, 'बहुत खूबसूरत....आपको शुभकामनाएं.' वहीं अथिया शेट्टी समेत उनके फैंस ने न्यूली वेड कपल पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. इस साल की अप्रैल में अदिति और सिद्धार्थ ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच सगाई की थी.

सेट पर हुई थी मुलाकात

दोनों की मुलाकात साल 2021 में आई फिल्म 'महा समुद्रम' के सेट पर हुई थी जहां से दोनों के डेटिंग करने की अफवाहें उड़ी थी. हालांकि इसी साल एक्ट्रेस ने अफवाहों की अटकलों को विराम देते हुए अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. वर्क फ्रंट की बात करें तो अदिति को इस साल संजय लीला भंसाली की नेटफ्लिक्स सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. जिसमें एक्ट्रेस ने एक देश भक्त तवायफ 'बिब्बो जान' की भूमिका निभाई. इस सीरीज और अदिति की भूमिका को खूब पसंद किया गया. खासकर उनके 'गजगामनि' वॉक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी.

अगला लेख