Begin typing your search...

Salman Khan की राखी सिस्टर और Pulkit Smrat की एक्स वाइफ हुईं रोड एक्सीडेंट का शिकार

मंगलवार को श्वेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक्सीडेंट के बाद उनकी हालत दिख रही है. एक तस्वीर में वह हाथ और पैर में फ्रैक्चर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही है. दूसरी तस्वीर में उसके खून से लथपथ होंठ दिख रहे हैं.

Salman Khan की राखी सिस्टर और Pulkit Smrat की एक्स वाइफ हुईं रोड एक्सीडेंट का शिकार
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 31 Jan 2025 1:06 PM IST

सलमान खान (Salman Khan) की राखी बहन और पुलकित सम्राट की एक्स वाइफ, श्वेता रोहिरा ने हाल ही में एक रोड एक्सीडेंट का शिकार होने के बाद उसे बुरे दौर की एक झलक शेयर की है. जिसमें उन्हें मल्टिपल फ्रैक्चर और गंभीर चोटे आई है. अस्पताल के बेड से तस्वीरें पोस्ट करते हुए, श्वेता ने एक हंबल नोट लिखा, जिसमें 'कठिन समय' से गुजर रहे अन्य लोगों को परिस्थितियों के बावजूद पॉजिटिव रहने पर जोर दिया.

मंगलवार को श्वेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एक्सीडेंट के बाद उनकी हालत दिख रही है. एक तस्वीर में वह हाथ और पैर में फ्रैक्चर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही है. दूसरी तस्वीर में उसके खून से लथपथ होंठ दिख रहे हैं. उन्होने एक नोट लिखा जिसमें लिखा था, 'जीवन आश्चर्य से भरा है, है ना? एक पल, आप #कलहोनाहो गुनगुना रहे हैं और अपने दिन को निपटाने की योजना बना रहे हैं. अगले ही पल, जिंदगी यह कहने का फैसला करती है, 'मेरी चाय पकड़ो' और एक बाइक तुम्हारी तरफ भेज देती है. मेरी कोई गलती नहीं होने के बावजूद, मैंने खुद को चलने से लेकर उड़ान भरने (दुख की बात है कि बॉलीवुड की धीमी गति की तरह नहीं) और सीधे मजबूरन आराम की स्थिति में पहुंच गया.'

यह अब दुखदायी है

श्वेता ने अपनी चोटों के बारे में डिटेल से बताते हुए लिखा, 'टूटी हुई हड्डियां, चोट के निशान और बिस्तर पर खत्म न होने वाले घंटे- यह मेरी लिस्ट में नहीं था. हालांकि श्वेता ने इस सिचुएशन में भी अपनी फीलिंग को कम नहीं होने दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'शायद यूनिवर्स मुझे पेशेंस का पाठ पढ़ा रहा है या अस्पताल ड्रामों से भरे अपने मिनी-सोप ओपेरा में मुझे कास्ट कर रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'सच्चाई यह है कि कभी-कभी जिंदगी हमें तोड़ने के लिए, हमें फिर से मजबूत बनाने के लिए झकझोरती है. आखिरकार, विनाश ही निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है और जबकि यह अब दुखदायी है, मुझे पता है कि यह सिर्फ एक चैप्टर है, पूरी कहानी नहीं है.'

उम्मीदों पर कायम हैं

उन्होंने अपने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह विश्वास के साथ जी रही हैं,उम्मीदों पर कायम हैं, दर्द के बावजूद मुस्कुरा रही हैं और खुद को याद दिला रही हैं कि यह भी गुजर जाएगा. उन्होंने आगे कहा, 'जिंदगी उतार-चढ़ाव भरी होती है, लेकिन जैसा कि फिल्मों में कहा जाता है, 'पिक्चर अभी बाकी है, मेरे दोस्त.'

कौन है श्वेता रोहिरा

श्वेता को जहां ज्यादातर सलमान की मुंह बोली बहन के तौर पर जाना जाता है. वहीं प्रोफेशनली रूप से वह पेंटर, राइटर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. श्वेता ने साल 2014 में पुलकित सम्राट से शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात एक टीवी सेट पर हुई थी जब फिल्मों में आने से पहले पुलकित एक टीवी एक्टर थे. तीन साल डेट करने के बाद दोनों ने शादी की. हालांकि यह शादी ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाई और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया.

salman khanbollywood
अगला लेख