लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बीच सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग रखेंगे जारी, हाई अलर्ट पर गार्ड्स
दर्शक बेसब्री से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट करते देखने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में ऐसी अफवाहें फैलीं कि सलमान खान सुरक्षा कारणों से शो की शूटिंग नहीं कर पाएंगे. इस हफ्ते बिग बॉस के घर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रही है. अब देखना होगा कि कौन इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर होगा.

बिग बॉस का 18वां सीजन अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा और कंटेस्टेंट्स के बीच के झगड़ों से दर्शकों को लगातार बांधे हुए है. दर्शक बेसब्री से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट करते देखने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में ऐसी अफवाहें फैलीं कि सलमान खान सुरक्षा कारणों से शो की शूटिंग नहीं कर पाएंगे. खबरों में यह दावा किया गया कि सलमान अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या और लॉरेंस बिश्नोई की धमकियों से परेशान हैं.
कुछ हफ्ते पहले, सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसने सलमान को गहरे सदमे में डाल दिया. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों ने सलमान की सुरक्षा को लेकर चिंताएँ बढ़ा दीं. सलमान को Y+ सुरक्षा दी गई है और उनके साथ निजी अंगरक्षक भी मौजूद रहते हैं. बिग बॉस 18 के सेट पर भी सलमान पूरी सुरक्षा के साथ पहुंचे और उनके सुरक्षा गार्डों ने सेट की कड़ी निगरानी की.उनके साथ 60 गार्ड्स तैनात किए गए हैं. जो सेट की निगरानी कर रहे हैं.
काले हिरण शिकार केस का पुराना विवाद
1998 में "हम साथ साथ हैं" की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने एक काले हिरण का शिकार किया था, जिससे बिश्नोई समुदाय नाराज हो गया था. इसके चलते सलमान को जेल भी जाना पड़ा था, और अब लॉरेंस बिश्नोई उनसे बदला लेना चाहता है. हाल ही में खबरें आईं कि बिश्नोई के गिरोह ने सलमान से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की है, और पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है.
वायरल हुआ नकली वीडियो और अफवाहों की सच्चाई
एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सलमान किसी को चुनौती देते नजर आ रहे थे. वीडियो में सलमान यह कहते सुनाई दे रहे हैं, "इतने ताकतवर हो आप कि अपने परिवार वालों को कंधा दोगे?" हालांकि, यह वीडियो नकली निकला और यह सिर्फ अफवाह थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग जारी रखेंगे, और उन्होंने किसी प्रकार का ब्रेक नहीं लिया है.
बिग बॉस 18 में नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स
इस हफ्ते बिग बॉस के घर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर रही है. श्रुतिका अर्जुन राज, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, हेमा शर्मा, तजिंदर बग्गा, रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, मुस्कान बामने और एलिस कौशिक इस हफ्ते नॉमिनेट हुए हैं. अब देखना होगा कि कौन इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर होगा.