Begin typing your search...

लॉरेंस के परिवार को Salman Khan ने दिया था ब्लैंक चेक, गुस्से में खौल गया था घरवालों का खून

लॉरेंस बिश्नोई के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने दावा किया है कि काला हिरण शिकार मामला सामने आने के बाद सलमान खान ने बिश्नोई समुदाय को पैसे देने की पेशकश की थी. हाल ही में एक इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान के साथ गैंगस्टर के झगड़े पर खुलकर बात की.

लॉरेंस के परिवार को Salman Khan ने दिया था ब्लैंक चेक, गुस्से में खौल गया था घरवालों का खून
X
( Image Source:  Instagram : beingsalmankhan )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 25 Oct 2024 9:24 AM IST

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दुश्मनी का ड्रामा हर दिन गहराता जा रहा है. जिसकी जड़े साल 1998 से जुड़ी है और आए दिन भाईजान को बिश्नोई गैंग से कभी जान से मारने की धमकी तो कभी फिरौती मांगी जाती हैं. वहीं इस मामले में एक नया मोड़ आया है जिसमें लॉरेंस के चचेरे भाई ने अब दावा किया है कि एक्टर ने सालों पहले खाली चेक के साथ मामले को खत्म करने की कोशिश की थी.

एनडीटीवी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, जेल में बंद लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान के साथ गैंगस्टर के झगड़े पर खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया कि जब काला हिरण मामला उछला और बिश्नोई लोगों ने सलमान की निंदा की तो, एक्टर ने उन्हें मुआवजे के रूप में पैसे की पेशकश की. उन्होंने कहा कि सलमान बिश्नोई समुदाय के नेताओं से मिलने के लिए एक खाली चेकबुक लेकर आए और उनसे मामले को खत्म करने के बदले में जो भी कीमत चाहें भरने को कहा था. रमेश ने कहा, 'अगर हम पैसे के पीछे होते तो हम इसे स्वीकार कर लेते.' रमेश ने आगे कहा, 'हमारा खून खोल रहा था. उस वक्त लॉरेंस के पास भारत में 110 एकड़ जमीन थी और वह इतना संपन्न था कि उसे किसी भी तरह की जबरन वसूली का सहारा लेने की जरूरत नहीं थी.

सलमान से पांच करोड़ की फिरौती

हाल ही में सलमान से पांच करोड़ की फिरौती मांगी गई थी. इतनी मोटी रकम मांगने वाले शख्स ने कहा था कि अगर सलमान खुद को जिंदा देखना चाहते है और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें पांच करोड़ देने होंगे. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो सलमान का हाल बाबा सिद्की से भी बुरा होगा। हालांकि सलमान खान को धमकी भरा मैसेज भेजने वाले की तलाश में मुंबई पुलिस ने उस नंबर को झारखंड में ट्रैक किया. आरोपी जमशेदपुर का रहने वाला सब्जी विक्रेता है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शेख हुसैन शेख मौसिन के रूप में हुई है. आरोपी की उम्र 24 साल है और वह जमशेदपुर में सब्जी बेचता है.

25 साल से चल रहा है मामला

काले हिरण के शिकार की घटना 1998 में जोधपुर में हुई थी जब सलमान खान फिल्म 'हम साथ साथ हैं' के लिए शूट कर रहे थे. शिकार के दौरान उनके साथ उनके को-एक्टर्स सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे और नीलम कोठारी थी. यह मामला 25 साल से चल रहा है और दोषी ठहराए जाने के बाद सलमान फिलहाल जमानत पर हैं. काले हिरण को पवित्र मानने वाला बिश्नोई समुदाय बार-बार सलमान से अपने कृत्य के लिए माफी मांगने को कह चुका है. सुपरस्टार के पिता सलीम खान ने हाल ही में एबीपी के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि माफी का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि इसका मतलब यह होगा कि सलमान अपराध स्वीकार कर रहे हैं.

salman khanLawrence Bishnoibollywood
अगला लेख