सारे एक्टर्स ने ठुकरा दिया था इस फिल्म में HIV पॉजिटिव का रोल, Salman Khan ने 1 रूपये फीस लेकर भरी थी हामी
सलमाम खान जल्द ही फिल्म 'सिंकदर' में नज़र आएंगे. हाल ही में सलमान खान की फिल्म फिर मिलेंगे के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है.

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को इंड्रस्ट्री में 30 साल से ज्यादा हो गए हैं. अपने इस 30 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने नॉन-मेन स्ट्रीम फिल्मों में कम काम किया है. भले ही उन्होंने कई हिट फिल्मों में स्पेशल अपीरियंस दी है, लेकिन उनके रोल हमेशा माचो मैन वाले ही होते हैं. क्या आप जानते हैं कि सलमान ने एक ऐसा रोल निभाया था, जिसे सभी एक्टर्स ने ठुकराया? यह किस्सा सलमान खान की साल 2004 में आई फिल्म से जुड़ा है. चलिए जानते हैं सलमान ने क्यों इस फिल्म को किया साइन?
इस फिल्म में किया HIV पॉजिटिव का रोल
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फ़िल्म ' फिर मिलेंगे' के प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने खुलासा किया कि सलमान ने इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए एक रूपये लिए थे. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि सलमान ने एचआईवी पॉज़िटिव इंसान का रोल निभाने के लिए भी हां कहा था, जबकि इस रोल के लिए फिल्म इंडस्ट्री के सभी एक्टर्स ने मना कर दिया था.
साल 2004 में आई थी फिल्म 'फिर मिलेंगे'
'फिर मिलेंगे' फिल्म में शिल्पा शेट्टी लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनका किरदार एक एचआईवी पॉजिटिव का होता है, जिसके कारण उन्हें गलत तरीके से ऑफिस से निकाल दिया जाता है. इसके लिए शिल्पा केस लड़ती हैं और उनके वकील अभिषेक बच्चन होते हैं. वहीं, सलमान ने उनके एक्स लवर का रोल प्ले किया है, जिनकी डेथ हो जाती है.
फिल्म के डायरेक्टर ने कही ये बात
रेडिफ़ के साथ एक बातचीत में इस फिल्म के डायरेक्टर रेवती ने यह बताया था कि शिल्पा ने सलमान को इस फिल्म की कहानी सुनाई थी, जिसके बाद उन्होंने खुद इस फिल्म के लिए अपना नाम दिया था. इसके बाद सलमान खान ने उन्हें फोन करके कहा कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. उनके यह कहने के करीब 10 मिनट बाद मैंने उन्हें दोबारा फ़ोन किया और पूछा कि क्या वह सच में इस फिल्म के लिए राजी हैं? क्या वे वाकई इस फ़िल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं? और फिर सलमान खान ने हां कहा था.