Begin typing your search...

पुष्पा 2: द रूल - 3 साल का इंतजार हुआ खत्म, अल्लू अर्जुन की फिल्म का शानदार प्रीमियर, दर्शकों का उमड़ा प्यार

फाइनली पुष्पा 2: द रूल का इंतजार खत्म हो ही गया है. अल्लू अर्जुन की मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस फिल्म ने अपनी धांसू शुरुआत से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज और उत्साह पैदा कर दिया है. पुष्पा 2 का गुरुवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में स्पेशल प्रीमियर भी हुआ.

पुष्पा 2: द रूल - 3 साल का इंतजार हुआ खत्म, अल्लू अर्जुन की फिल्म का शानदार प्रीमियर, दर्शकों का उमड़ा प्यार
X
( Image Source:  ANI )

फिल्म इंडस्ट्री में साल 2021 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म पुष्पा: द राइज के बाद अब फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ. तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने अपनी धांसू शुरुआत से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज और उत्साह पैदा कर दिया है. पुष्पा 2 का गुरुवार को हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुआ स्पेशल प्रीमियर शो इसके लिए सबसे पहला उदाहरण था.

इस मौके पर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने खुद अपने फैंस के साथ मिलकर फिल्म का लुत्फ उठाया. जब वे प्रीमियर के लिए थिएटर पहुंचे, तो उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की पहली पब्लिक स्क्रीनिंग भी आयोजित की गई, जिसमें दर्शकों ने फिल्म के रोमांच और एक्शन सीन का जमकर आनंद लिया. पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया, जो कि सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का एक अहम हिस्सा है.

पुष्पा और श्रीवल्ली का फिल्म के प्रीमियर में साथ-साथ होना

पुष्पा और श्रीवल्ली का जादू एक बार फिर से बड़े पर्दे पर देखने को मिला. फिल्म की कहानी में इस बार पुष्पराज की जिंदगी के नए मोड़ को दर्शाया गया है, जिससे फैंस को फिल्म देखने का और भी ज्यादा मन हो रहा है. फिल्म के प्रीमियर के दौरान, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ने अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाए और फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की.

भीड़ बेकाबू, महिला की मौत

हालांकि, फिल्म के प्रीमियर के दौरान दर्शकों का जोश इतना ज्यादा था कि संध्या थिएटर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. यह दिखाता है कि अल्लू अर्जुन और उनकी फिल्म के प्रति फैंस का प्यार कितना ज्यादा है. भीड़ के चलते एक महिला की जान भी चली गई और एक बच्चा नाजुक है.

पुष्पा 2 के प्रीमियर में पटाखों के साथ मनाया गया जश्न

वहीं विजयवाड़ा में भी पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर से पहले जबरदस्त उत्सव का माहौल था. अल्लू अर्जुन के फैंस ने शैलजा थिएटर के बाहर पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया. यह तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे फिल्म के प्रति फैंस का प्यार और बढ़ गया.

'पुष्पा 2' के बनने में लगे पांच साल

फिल्म के सीक्वल को बनाने में निर्माताओं ने करीब पांच साल का समय लिया है. यह फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित की गई है, और इसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के साथ-साथ फहद फहद भी अपने किरदारों को दोहराते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्माण एक बड़ी जिम्मेदारी थी, क्योंकि पुष्पा: द राइज ने दुनिया भर में ब्लॉकबस्टर सफलता हासिल की थी. अब फिल्म के सीक्वल को लेकर दर्शकों में और भी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है.

अगला लेख