Begin typing your search...

'पुष्पा' अब झुकेगा! 11 बजे तक होना होगा हाजिर, भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस का समन

हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को दोबारा पेश होने के लिए समन भेजा है. मंगलवार 24 दिसंबर को उन्हें सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होगी. हाल ही में एक्टर के घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी. सोमवार को हैदराबाद की एक कोर्ट ने उन सभी 6 आरोपियों को जमानत दे दी.

पुष्पा अब झुकेगा! 11 बजे तक होना होगा हाजिर, भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस का समन
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 Dec 2024 9:35 AM IST

Allu Arjun News: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. 4 दिसंबर को पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक्टर की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज है और एक रात जेल में भी काट चुके हैं. अब सोमवार को हैदराबाद पुलिस ने एक नया समन भेजा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को दोबारा पेश होने के लिए समन भेजा है. मंगलवार 24 दिसंबर को उन्हें सुबह 11 बजे चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होगी. हाल ही में एक्टर के घर पर कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी. सोमवार को हैदराबाद की एक कोर्ट ने उन सभी 6 आरोपियों को जमानत दे दी.

पुलिस ने बढ़ाई घर की सुरक्षा

जानकारी के अनुसार, अल्लू अर्जुन के घर पर हमले के बाद पुलिस ने जुबली हिल्स स्थित उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी है. इस घटना पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को हमले की निंदा की और राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया. सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि वकीलों का एक समूह बैग और दस्तावेजों के साथ अभिनेता के आवास पर पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है.

हमले का बाद शुरू हुई सियासत

अल्लू अर्जुन घर पर हमले की घटना के बाद हैदराबाद में सियासत शुरू हो गई है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. तेलंगाना की मंत्री डी अनसूया सीथक्का ने विपक्षी दलों बीआरएस और भाजपा पर आरोप लगाया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि एक व्यक्ति की जान चली गई है और एक अन्य व्यक्ति जीने के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने कहा, "बीआरएस नेता सत्ता में रहने और बाहर रहने के दौरान अलग-अलग तरीके से काम करते हैं. राज्य आंदोलन के दौरान बीआरएस सदस्यों ने फिल्म इंडस्ट्री पर पत्थर फेंके थे. क्या उन्होंने तब फिल्म इंडस्ट्री के बारे में नहीं सोचा? वहीं बीआरएस नेता टी. हरीश राव ने घटनाओं की आलोचना करते हुए इसे "शासन की पूर्ण विफलता" बताया.

मामले पर क्या बोली बीजेपी-कांग्रेस

इस घटना पर भाजपा सांसद डीके अरुणा ने आरोप लगाया कि अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ करने वाले चार लोग कोडंगल के थे, जिससे कांग्रेस की साजिश का संदेह पैदा हो गया. कांग्रेस सांसद चामला किरण कुमार रेड्डी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि तस्वीरों के आधार पर तोड़फोड़ करने वालों को कांग्रेस से जोड़ना गलत है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की तस्वीरें अन्य पार्टियों के नेताओं के साथ भी हैं. उन्होंने सवाल किया, "हमें नहीं पता कि उन्होंने तोड़फोड़ क्यों की. हम उन्हें क्यों भड़काएंगे और क्यों भेजेंगे?" अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

bollywood
अगला लेख