Begin typing your search...

'पुलिस उसे पकड़ नहीं सकती..' Ram Gopal Varma ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर किया ट्वीट,कहा- ये कैसा मजाक है

एनसीपी नेता बाबा सिद्धकी की हत्या पर बॉलीवुड से किसी न किसी का रिएक्शन सामने आ रहा है. अब इस मामले में फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स हैंडल से एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि एक वकील से गैंगस्टर बना एक सुपर स्टार की हत्या करके हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है.

पुलिस उसे पकड़ नहीं सकती.. Ram Gopal Varma ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर किया ट्वीट,कहा- ये कैसा मजाक है
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Oct 2024 7:10 PM

फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) का मानना ​​है कि हाल की घटनाएं जिसके परिणामस्वरूप राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई वह 'अविश्वसनीय और हास्यास्पद' है. किसी का नाम लिए बिना एक कैन्डिड पोस्ट में फिल्म निर्माता निर्देशक ने टिप्पणी की कि सलमान खान के साथ लॉरेंस बिशोई का मामला कथित तौर पर बाबा की मौत का कारण कैसे बना, यह अकल्पनीय लगता है.

निर्देशक ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था जब 1998 में हिरण को मार दिया गया था और बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी नाराजगी बरकरार रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य उस हिरण की हत्या का बदला लेने के लिए सलमान को मारना है.. क्या यह है पशु प्रेम अपने चरम पर है या भगवान अजीब मज़ाक कर रहे हैं?.'

पुलिस उसे नहीं पकड़ सकती

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'एक वकील से गैंगस्टर बना एक सुपर स्टार की हत्या करके हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है और चेतावनी के तौर पर वह अपने 700 के गिरोह में से कुछ को आदेश देता है, जिसे उसने फेस बुक के जरिए से रिक्रूट किया था ताकि पहले एक बड़े राजनेता को मार सके जो स्टार का करीबी दोस्त है.' उन्होंने आगे लिखा, 'पुलिस उसे नहीं पकड़ सकती क्योंकि वह जेल में सरकार के प्रोटेक्शन में है और उसका स्पोकपर्सन विदेश से बोलता है.. अगर कोई बॉलीवुड राइटर इस तरह की कहानी लेकर आता है तो वे अब तक की सबसे अविश्वसनीय और हास्यास्पद कहानी लिखने के लिए उसकी पिटाई करेंगे।'

उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है

अब राम गोपाल वर्मा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आए है. एक ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'यह एक बहुत पॉवरफुल सरकारी व्यक्ति है जो अपने स्वार्थों के लिए कुछ लोगों को खत्म करने के लिए बिश्नोई और उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'सलमान खान, बाबा सिद्दीकी, लॉरेंस बिश्नोई रियल लाइफ के गैंगेस्टर है.' अन्य ने लिखा, 'अगर कोई बॉलीवुड राइटर इसे लिखता, तो दर्शक शायद अपनी आंखें घुमाते और कहते, यह तो कुछ ज़्यादा हो गया यार.... यहां तक ​​कि बॉलीवुड के लिए भी, यह बहुत ज़्यादा है! लेकिन रियल में, यह साबित करता है कि जीवन कभी-कभी ऐसी कहानियां पेश करता है जो किसी भी चीज़ से कहीं अधिक अजीब और ड्रामैटिक होती हैं.'

12 अक्टूबर की रात एनसीपी नेता बाबा सिद्धकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. गंभीर घाव चलते उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मुंबई पुलिस ने एएनआई को बताया कि बाबा का बेटा जीशान भी निशाने पर था.

Lawrence Bishnoisalman khanbollywood
अगला लेख