स्किन-फिटिंग आउटफिट में Malaika Arora का हॉट अवतार, बोल्ड लुक और बॉस लेडी स्टाइल से मचाया धमाल
पिछले कुछ समय में मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में थी. वह अपने बेटे अरहान खान के साथ इटली में छुट्टियां मनाने गई थी. इस ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए.
बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन और फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने फैशन और फिगर से सोशल मीडिया पर फिर से आग लगा दी है. मलाइका को मुंबई में उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने ग्रे कलर की स्किन-फिटिंग लॉन्ग स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहन रखा था. उनका यह आउटफिट उनकी फिटनेस और टोन्ड फिगर को बखूबी दिखा रहा था.
वीडियो में वह बेहद कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस अंदाज़ में चलती हुई नज़र आ रही हैं. फिल्मीज्ञान नामक पेज ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. फैंस उनकी खूबसूरती और फिटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कुछ ने उन्हें 'एवरग्रीन दीवा' कहा तो कुछ ने उनकी उम्र को मात देने वाले स्टाइल की तारीफ की.
प्रोफेशनल और एलिगेंट लुक
इसी हफ्ते मलाइका एक खास इवेंट में भी शामिल हुईं, जिसका नाम था Inspiring Women Leaders West 2025. यहां वह एकदम ‘बॉस लेडी’ लुक में दिखाई दी. उन्होंने एक वाइट कलर का बहुत ही स्मार्ट और मॉडर्न आउटफिट पहना था जिसमें वाइट धारीदार शर्ट, मैचिंग ट्राउज़र और एक स्टाइलिश कॉर्सेट शामिल था. उन्होंने इस लुक को और निखारने के लिए बड़े, गोल इयररिंग्स पहने थे और बालों को सलीके से बांध कर एक सिंपल बन (जुड़ा) बनाया था. यह मोनोक्रोम लुक बेहद प्रोफेशनल और एलिगेंट था, जिससे उनकी पर्सनैलिटी और भी दमदार नज़र आई.
बेटे अरहान के साथ वेकेशन
पिछले कुछ समय में मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में थी. वह अपने बेटे अरहान खान के साथ इटली में छुट्टियां मनाने गई थी. इस ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किए. इनमें टस्कनी की खूबसूरत वादियों में साइकिल चलाते हुए, लोकल फूड का लुत्फ उठाते हुए और सैर करते हुए उनकी झलकियां देखने को मिली. मलाइका अरहान की परवरिश में भी काफी एक्टिव रहती हैं. अरहान, मलाइका और उनके पूर्व पति अरबाज़ खान का बेटा है.
एक्ट्रेस का वर्क फ्रंट
अगर बात करें काम की, तो मलाइका को हाल ही में डांसिंग रियलिटी शो हिप हॉप इंडिया सीज़न 2 में देखा गया था. इस शो में उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा के साथ जज की भूमिका निभाई थी. शो को मनीषा रानी ने होस्ट किया था और यह Amazon MX Player पर स्ट्रीम हुआ.





