Madalsa Sharma उर्फ़ काव्या ने छोड़ा 'Anupamaa' शो, कहा- मेरे किरदार में अब मसाला नहीं रहा
सुदांशु पांडे उर्फ़ वनराज के बाद काव्या की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने भी 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है.उनका कहना है कि शो की कहानी अनुपमा, वनराज और काव्या से बहुत आगे बढ़ गई है.

सुदांशु पांडे के कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने भी 'अनुपमा' (Anupamaa) को छोड़ दिया है. काव्या की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि शो को छोड़ने का फैसला अचानक नहीं था. हाल ही में एक इंटरव्यू में मदालसा ने शेयर किया कि उन्हें लगा कि कहानी वनराज, काव्या और 'अनुपमा' से आगे बढ़ गई है.
बॉम्बे टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, मदालसा ने दावा किया कि काव्या के करैक्टर ने 'अनुपमा' की लाइफ में एक उथल-पुथल ला दी थी जिसने सभी के लिए चीजें बदल दीं. उन्होंने कहा, 'मेरे करैक्टर में जबरदस्त डेवलपमेंट हुआ था, लेकिन पिछले एक साल में मुझे लगा कि कहानी वनराज, काव्या और अनुपमा से आगे बढ़ गई है.' एक्ट्रेस का कहना है कि अब उनके किरदार में ज्यादा मसाला या चिंगारी नहीं बची थी. उन्होंने कहा, 'अगर काव्या ने ग्रे रोल को निभाना जारी रखा होता तो, वह शो का हिस्सा बनी रहती.
कोई फायदा नहीं हुआ
हालांकि पिछले कुछ महीनों से क्रिएटिव टीम ने मेरे किरदार के साथ कुछ अलग करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.' उन्होंने दावा किया कि उन्होंने शो के निर्माता राजन शाही के साथ मिलकर आगे बढ़ने का फैसला किया. इससे पहले वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने भी शो छोड़ दिया था.
इस एक्टर ने भी कहा अलविदा
फ्रीप्रेसजर्नल के साथ एक इंटरव्यू में, एक्टर ने कहा, 'चार साल तक, मैंने अपना बेस्ट दिया और वनराज शाह को अपना सब कुछ दिया. लेकिन मुझे लगा कि अब मेरे करैक्टर में अब ज्यादा कुछ करने को है नहीं तो मैंने इसे छोड़ने का फैसला लिया. 13 जुलाई 2020 को स्टारप्लस पर शुरू हुआ राजन शाही का शो 'अनुपमा' ने दर्शकों के दिलों पर नंबर वन बनकर राज किया. हालांकि जैसे जैसे शो की टीआरपी बढ़ी कुछ किरदारों ने 'अनुपमा' को अलविदा कह दिया है.
इस शो को छोड़ने वाले एक्टर्स
आशीष महरोत्रा उर्फ़ तोषु,
अश्लेषा सावंत उर्फ बरखा कपाड़िया
मुस्कान बामने उर्फ़ पाखी
तस्नीम शेख उर्फ़ राखी दवे
एकता सरैया उर्फ़ डॉली बुआ
पारस कलनावत उर्फ़ समर