Begin typing your search...

Kendall Jenner ने लगाई पानी में आग! समंदर के किनारे खिंचवाई न्यूड तस्वीर- फैंस बोले- गॉर्जियस बर्थडे गर्ल

Kendall Jenner ने अपने 30वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह बीच पर न्यूड पोज़ देती नजर आईं. फैंस ने उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें “गॉर्जियस बर्थडे गर्ल” कहा.

Kendall Jenner ने लगाई पानी में आग! समंदर के किनारे खिंचवाई न्यूड तस्वीर- फैंस बोले- गॉर्जियस बर्थडे गर्ल
X
( Image Source:  kendalljenner- instagram )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 6 Nov 2025 10:46 AM IST

अमेरिकी सुपरमॉडल केंडल जेनर (Kendall Jenner) ने अपने 30वें जन्मदिन को बेहद खास अंदाज़ में मनाया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने ट्रॉपिकल वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें सूरज की सुनहरी रोशनी, नीला समंदर और उनकी बिंदास अदाएं सबका ध्यान खींच रही हैं. बुधवार, 5 नवंबर को शेयर किए गए इस फोटो डंप ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी.

सिर्फ दो दिन पहले परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने वाली केंडल ने इन तस्वीरों के साथ सिर्फ एक 'नारियल इमोजी' कैप्शन लिखा. लेकिन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया - फैंस से लेकर उनके परिवार तक, सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

बीच पर केंडल का बोल्ड अंदाज़

पहली ही तस्वीर में केंडल काले ब्लैक स्ट्रिंग बिकिनी में नीले समंदर के सामने खड़ी नजर आ रही हैं, कैमरे की तरफ पीछे मुड़कर देखते हुए. एक अन्य तस्वीर में वह हैमॉक पर रिलैक्स करती दिखाई दीं, जहां उनके सीने पर एक किताब रखी थी. सबसे ज्यादा चर्चा उन तस्वीरों की हो रही है, जिनमें केंडल समंदर किनारे न्यूड पोज़ देती नजर आईं. रेत, लहरों और धूप की पृष्ठभूमि में केंडल की ये तस्वीरें उनके फैंस के लिए एक विजुअल ट्रीट बन गई हैं.

'हैप्पी बर्थडे केंडल'- बीच पर सजाया गया सरप्राइज़

पोस्ट की अन्य झलकियों में ‘Happy Birthday Kendall’ लिखे हुए सिल्वर गुब्बारे, पीले सीशेल थीम वाला केक और सादगी से भरा सजावट का माहौल देखने को मिला. यह सब मिलकर उनके जन्मदिन को एक यादगार ट्रॉपिकल सेलिब्रेशन में बदल गया.

परिवार और दोस्तों के साथ खुशनुमा पल

पोस्ट में उनकी छोटी बहन काइली जेनर (Kylie Jenner) भी नज़र आईं. कुछ तस्वीरों में केंडल अपने दोस्तों के साथ हंसती और स्किनकेयर फेस मास्क लगाए हुए दिखीं. पूरे फोटो सीरीज़ का वाइब 'सिंपल, सनी और सेल्फ-लव से भरपूर' था.

फैन्स और परिवार की प्रतिक्रियाएं

फोटो शेयर होते ही कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार हो गई. ख्लोए कार्दशियन (Khloe Kardashian) ने लिखा -'You’re the perfect human.' वहीं कई फैंस ने कमेंट किया. 'Beautiful birthday girl!” और “Tell me, what’s it like to have all the beauty in the world?' एक दिन पहले केंडल ने ‘30’ और एक इमोशनल इमोजी के साथ अपने बर्थडे पार्टी की झलकें भी शेयर की थीं, जिसमें उनकी मां क्रिस जेनर (Kris Jenner), दोस्त हैली बीबर (Hailey Bieber) और उनकी बहनें मौजूद थीं.

केंडल का संदेश- सादगी में सेलिब्रेशन

केंडल की ये तस्वीरें सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि आत्मविश्वास और सादगी का भी प्रतीक हैं. 30 की उम्र में कदम रखते हुए उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह सिर्फ एक मॉडल नहीं, बल्कि एक ग्लोबल स्टाइल आइकन हैं.

bollywood
अगला लेख