Begin typing your search...

'कल्कि 2898 एडी' फैंस के लिए गुड न्‍यूज, फिल्‍म पर आया बड़ा अपडेट

कल्कि 2898 एडी फैंस के लिए गुड न्‍यूज, फिल्‍म पर आया बड़ा अपडेट
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 1 Sept 2024 5:34 PM IST

साल 2024 में अब तक रिलीज हुईं फिल्‍मों में 'कल्कि 2898 एडी' का नाम सबसे सफल फिल्‍म में शुमार है। फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कलेक्‍शन किया। जहां फिल्‍म में प्रभास के काम की कहीं तारीफ तो कहीं आलोचना हुई, वहीं अमिताभ बच्‍चन के काम को हर तरफ से प्रशंसा मिली। फिल्‍म जहां खत्‍म होती है, वहां से इसके दूसरे पार्ट को लेकर एक्‍साइटमेंट बढ़ जाती है और अब सीक्‍वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

डायरेक्‍टर नाग अश्विन की इस फिल्‍म की निर्माता स्वप्ना दत्त और प्रियंका दत्त ने खुलासा कर दिया है कि इसका सीक्वल कब फ्लोर पर आने वाला है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मॉस्को इंटरनेशनल फिल्म वीक के दौरान प्रियंका और स्वप्ना ने इस बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि इसके सीक्वल की शूटिंग लगभग 5-6 महीनों यानी अगले साल जनवरी-फरवरी तक शुरू हो सकती है। उन्‍होंने कहा कि एक बार जब शूटिंग शुरू हो जाएगी तो हम इसके बारे में और बात कर पाएंगे।

स्वप्ना ने कहा, ''इस बार घबराहट से कहीं ज्यादा उत्साह है। मुझे लगता है कि अब बहुत ज्यादा प्लानिंग करनी होगी। हमने पार्ट वन के लिए जो भी किया, हम सब नाग अश्विन के नजरिए से ही चल रहे थे। अक्सर ऐसा होता है कि जब तक आप वास्तव में विजुअल नहीं देखते, तब तक आपको ज्यादातर चीजें समझ में नहीं आती हैं।''

स्वप्ना ने आगे कहा कि अब जब हमने नाग द्वारा किए गए सभी काम देख लिए हैं और समझ लिया है कि दर्शकों ने इसे किस तरह से लिया है तो हम पार्ट टू को बिल्कुल अलग ऊर्जा के साथ बनाने जा रहे हैं। बता दें, एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कल्कि 2898 एडी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ग्रास 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और अब यह नेटफ्लिक्‍स और अमेजन जैसे डिजिटल स्‍ट्रीमिंग प्‍लेटफॉर्म पर भी अच्‍छा परफॉर्म कर रही है।

Kalki 2898 ADKalki Sequel UpdateAmitabh BachchanPrabhasDeepika PadukoneNag Ashwin
अगला लेख