Begin typing your search...

मैं मर गई, ये बहुत मजेदार है... Kajal Aggarwal के मौत की फेक न्यूज से फैंस हुए परेशान, एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

Kajal Aggarwal: एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की मौत की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर फैेलाने के बाद एक्ट्रेस ने पोस्ट करके सच बताया. एक्ट्रेस को लेकर कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मीडियाएं वायरल वीडियो और एक फोटो (फेक) के आधार पर अफवाहें फैला रही थीं, जिनमें से कुछ में बिना चेहरा दिखाए एक व्यक्ति को ले जाया गया जैसे वह काजल हों.

मैं मर गई, ये बहुत मजेदार है... Kajal Aggarwal के मौत की फेक न्यूज से फैंस हुए परेशान, एक्ट्रेस ने खुद बताया सच
X
( Image Source:  @KajuPapa_Dhf )

Kajal Aggarwal: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल अपनी एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना चुकी हैं. उनकी खूबसूरती के दूर-दूर तक चर्चें हैं, हालांकि अब उनके निधन की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रखा दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ने लगी कि काजल की रोड एक्सीडेंट मौत हो गई है. बाद में सच सामने आया.

काजल अग्रवाल को लेकर फेक न्यूज फैलाई गई, जिससे हंगामा खड़ा हो गया. इन गलत खबरों का जवाब उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए दिया. उन्होंने पोस्ट में कहा कि वे पूरी तरह सुरक्षित, स्वस्थ और ठीक-ठाक हैं .

काजल अग्रवाल का पोस्ट

काजल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ फेक न्यूज के अनुसार मैं एक्सिडेंट में घायल हो गई थी और अब दुनिया में नहीं हूं. काफी मजेदार लगता है. उन्होंने कहा, भगवान की कृपा से मैं बिलकुल ठीक हूं. कृपया ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें. आइए सभी मिलकर सच और पॉजिटिविटी पर विश्वास करें.

क्या थी अफवाह?

एक्ट्रेस को लेकर कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और मीडियाएं वायरल वीडियो और एक फोटो (फेक) के आधार पर अफवाहें फैला रही थीं, जिनमें से कुछ में बिना चेहरा दिखाए एक व्यक्ति को ले जाया गया जैसे वह काजल हों. हालांकि फेक्ट-चेक वेबसाइट्स ने पुष्टि की कि ऐसी कोई विश्वसनीय सूचना या बयान मीडिया रिपोर्ट नहीं थीं और ज्यादा वीडियो या फोटो पुरानी या मिसलीडिंग थीं.

पति संग मालदीव में रोमांस

हाल ही में काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलू के साथ मालदीव घूमने गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, मालदीव-मेरा बार-बार आने वाला प्यार. उन्होंने लिखा, यह एक मंथली मुलाकात है, जिसे मैं खुशी-खुशी बार-बार चुनती हूं. यहां की खूबसूरती, चमक और सनराइज और सनसेट, जो प्रकृति का सबसे ग्लैमरस रनवे लगता है, हर बार मुझे अपनी ओर खींचता है. हर बार मेरी सांसें थम जाती हैं.

काजल का वर्क फ्रंट

काजल आखिरी बार सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण रोल प्ले किया. इससे पहले कन्नप्पा फिल्म में भी देखी थीं. अगली बार वह कमल हासन की अपकमिंग फिल्म इंडियन 3 में दिखाई देंगी.

सबसे बड़ी खबर यह है कि उन्हें नितेश तिवारी की दो-भाग वाली महाकाव्य 'रामायण' फिल्म में शामिल किया गया है. इस प्रोजेक्ट में काजल रावण की पत्नी मंदोदरी के किरदार में दिखेंगी, उनका सामने यश रावण का रोल निभाने वाले हैं. साथ ही फिल्म में श्रीराम की भूमिका में रणबीर कपूर, सीता की भूमिका में साई पल्लवी भी होंगी.

bollywood
अगला लेख