Begin typing your search...

जूनियर एनटीआर ने दिखाई दरियादिली, बाढ़ पीड़ितों के लिए किया यह बड़ा काम

बीते कुछ दिनों से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भीषण बारिश हो रही है। जूनियर एनटीआर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये का दान देने की घोषणा की है।

जूनियर एनटीआर ने दिखाई दरियादिली, बाढ़ पीड़ितों के लिए किया यह बड़ा काम
X
सागर द्विवेदी
सागर द्विवेदी

Published on: 3 Sept 2024 11:17 PM

बीते कुछ दिनों से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भीषण बारिश हो रही है जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। कई इलाकों में लोगों को ड्रोन की मदद से खाना और मेडिकल का सामान पहुंचाया जा रहा है। रेल, सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हैं। ऐसे में लोगों की हालत से दुखी होकर सुपरस्‍टार जूनियर एनटीआर ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री राहत कोष में 50-50 लाख रुपये का दान देने की घोषणा की है।

जूनियर एनटीआर ने की प्रार्थना

जूनियर एनटीआर ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की और उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'भीषण बारिश की वजह से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में आई बाढ़ से मैं बहुत दुखी हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि तेलुगू लोग इस आपदा से जल्द ही उबर जाएं।' जूनियर एनटीआर के अलावा ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने भी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाया है। प्रोडक्शन टीम ने राहत कोष में 25 लाख रुपये दान देने की घोषणा की है।

पीएम ने की थी मुख्‍यमंत्रियों से बात

बता दें, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में हो रही भीषण बारिश की वजह से रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और रेवंत रेड्डी से बात की थी। उन्होंने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था।

इन फिल्‍मों में दिखेंगे जूनियर एनटीआर

वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' आने वाली है। इसमें वह जान्हवी कपूर, सैफ अली खान और प्रकाश राज के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म के साथ जान्हवी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। यह एक ऐक्शन-रोमांस फिल्म है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 1985 में आंध्र प्रदेश में हुए करमचेदु नरसंहार पर बनाई गई है। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई बार बदलाव हो चुका है। पहले यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज हो रही थी, फिर सैफ अली खान के चोट लगने की वजह से इसे अक्टूबर में रिलीज करने के लिए सोचा गया लेकिन अब इसे 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

Jr NTRAndhra PradeshTelangana
अगला लेख