Begin typing your search...

AC वाले रूम में... MMS वायरल होने के बाद एक्ट्रेस काजल कुमारी के पोस्ट पर लोग कर रहे गंदे-गंदे कमेंट्स, बोलीं- सब समझ आ रहा! Video

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल कुमारी अपने कथित MMS लीक के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर हैं. 15 साल की इस उभरती स्टार पर आए अश्लील कमेंट्स ने उन्हें गुस्से से भर दिया. काजल ने वीडियो जारी कर भद्दे कमेंट करने वालों को लताड़ लगाई और कहा कि वायरल वीडियो फेक है, एडिटेड है. काजल का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अब उनके समर्थन में उतर आए हैं.

AC वाले रूम में... MMS वायरल होने के बाद एक्ट्रेस काजल कुमारी के पोस्ट पर लोग कर रहे गंदे-गंदे कमेंट्स, बोलीं- सब समझ आ रहा! Video
X
( Image Source:  insta/kajalkumari )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 9 Nov 2025 9:48 AM

भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती अभिनेत्री काजल कुमारी इस वक्त एक ऐसी मुसीबत से जूझ रही हैं, जो न सिर्फ उनकी छवि बल्कि उनके मानसिक संतुलन को भी झकझोर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक कथित MMS वीडियो उन्हें रातोंरात चर्चा में ले आया. चंद वीडियो में काम करने वाली 15 साल की इस कलाकार के लिए अचानक यह सुर्खियां शोहरत नहीं, बल्कि शर्मिंदगी और आक्रोश लेकर आईं.

काजल के नाम से जुड़ा यह विवादित वीडियो सामने आते ही इंटरनेट पर उनकी क्लिप्स और तस्वीरें ट्रेंड करने लगीं. हर प्लेटफॉर्म पर उनके नाम की सर्च बढ़ गई, मगर जो चीज सबसे ज्यादा परेशान करने वाली रही, वह थे अश्लील कमेंट्स और गंदी प्रतिक्रियाएं, जिन्होंने इस पूरे विवाद को और भड़का दिया.

MMS लीक के बाद ट्रोलिंग की बौछार

MMS वायरल होने के बाद काजल कुमारी के हर पोस्ट, हर वीडियो के नीचे बेहूदे कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कोई “AC वाले रूम” का जिक्र कर रहा था तो कोई “10 मिनट वाला वीडियो” कहकर भद्दे मज़ाक उड़ा रहा था. ट्रोल्स की इस भीड़ ने एक किशोर कलाकार को निशाना बना दिया, जिसे शायद खुद नहीं समझ आया कि वह किस डिजिटल नरक में धकेली जा रही है.

काजल का गुस्सा: “सब समझ आ रहा है…”

कई दिनों की चुप्पी के बाद आखिरकार काजल कुमारी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने कहा, “क्या समझते हो तुम लोग? जो चाहो वो बोल दोगे? ‘AC वाला रूम’, ‘10 मिनट वाला वीडियो’ सब समझ आ रहा है मुझे.” काजल का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने उनके समर्थन में आवाज़ उठाई.

वीडियो पूरी तरह फेक है: काजल

काजल ने साफ किया कि यह कथित MMS पूरी तरह एडिटेड और फेक वीडियो है. उन्होंने कहा कि इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है, बल्कि उनकी छवि को खराब करने के लिए इसे बनाया गया है. हालांकि अब तक उन्होंने कोई कानूनी शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन उन्होंने फैंस और दर्शकों से अपील की है कि इस वीडियो को शेयर न करें और अफवाहों पर भरोसा न करें.

डिजिटल मॉरलिटी पर बड़ा सवाल

काजल का मामला सिर्फ एक एक्ट्रेस का नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की उस गंदी सच्चाई का आईना है जहां किसी महिला की इज्जत कुछ सेकेंड के वीडियो में उछाल दी जाती है. अश्लील कमेंट करने वाले लोगों की मानसिकता पर भी गंभीर सवाल उठता है. क्या किसी नाबालिग लड़की को इस तरह बदनाम करना मनोरंजन बन चुका है?

साइबर लॉ और जिम्मेदारी की जरूरत

काजल कुमारी का प्रकरण बताता है कि साइबर अपराध और डिजिटल ट्रोलिंग के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है. आज जब हर हाथ में कैमरा और सोशल मीडिया की ताकत है, तब किसी की पहचान को बदनाम करना बेहद आसान हो गया है. ऐसे में समाज और सिस्टम दोनों को ही तय करना होगा कि “वायरल” और “विनाश” के बीच की रेखा कहां खींची जाए.

Viral Video
अगला लेख