लैपटॉप धोने वाली 'गोपी बहू' उर्फ़ Giaa Manek ने रचाई शादी, तस्वीरें शेयर कर फैंस को किया सरप्राइज
जिया मानेक का टीवी करियर बेहद सफल रहा है. उन्हें घर-घर में पहचान सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू की भूमिका निभाने से मिली. इसके अलावा वह जीनी और जूजू और तेरा मेरा साथ रहे जैसे शोज़ में भी नज़र आईं.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जिया मानेक ने अपने चाहने वालों को हाल ही में एक बड़ा सरप्राइज दिया. उन्होंने अपने फैंस और फॉलोअर्स को बिना बताए अचानक अपनी शादी की खुशखबरी शेयर कर दी. गुरुवार को जिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें देखकर उनके सभी फैंस और करीबी लोग खुशी से झूम उठे. इन तस्वीरों में जिया और उनके जीवनसाथी वरुण पारंपरिक सुनहरे परिधानों में बेहद खूबसूरत और दमकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए जिया ने भावुक शब्दों में लिखा, 'ईश्वर और गुरु की कृपा और आप सभी के प्यार के साथ, हम इस हमेशा के लिए साथ रहने वाले बंधन में बंध गए हैं. आज से हम सिर्फ दोस्त नहीं रहे, बल्कि पति-पत्नी बन गए हैं। हम अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं, जिन्होंने हमारे इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया. अब हमारी ज़िंदगी हँसी, रोमांच, यादों और साथ से भरी रहे, यही कामना है.' उन्होंने अपनी पोस्ट को खास हैशटैग्स के साथ पूरा किया- #bhutashuddhiwedding, #isha और #gratitude.
जिया का ब्राइडल लुक
तस्वीरों में जिया बेहद सुंदर मस्टर्ड-गोल्डन रंग की रेशमी साड़ी में नज़र आ रही हैं, जिस पर चौड़ी ज़री की बॉर्डर बनी है. पारंपरिक दुल्हन की तरह उन्होंने सोने के भारी गहनों से खुद को सजाया था गले में भारी हार और लंबी परतों वाली चेन, कानों में झुमके, माथे पर माँग टीका और हाथों में चूड़ियां. उनके बालों को बड़े करीने से पीछे जूड़े में बांधा गया था और चमेली के फूलों से सजाया गया था, जिससे उनका दुल्हन वाला लुक बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था.
ईशा फाउंडेशन में हुई शादी
वहीं, उनके पति वरुण क्रीम रंग के कुर्ते और सुनहरे दुपट्टे में बेहद स्मार्ट नज़र आ रहे थे. तस्वीरों में वह जिया के पीछे खड़े होकर उन्हें प्यार से पकड़े हुए कैमरे के लिए मुस्कुराते दिख रहे हैं. दोनों की जोड़ी तस्वीरों में इतनी खूबसूरत लग रही थी कि फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. पोस्ट के मुताबिक, जिया और वरुण की शादी तमिलनाडु के मशहूर ईशा फाउंडेशन में हुई है, जहाँ उन्होंने "भूत शुद्धि विवाह" के जरिए एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में अपनाया. हालांकि दिलचस्प बात यह रही कि जिया ने अपनी शादी वाली पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद कर दिया था.
घर घर में 'गोपी बहू' को मिली पहचान
जिया मानेक का टीवी करियर बेहद सफल रहा है. उन्हें घर-घर में पहचान सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू की भूमिका निभाने से मिली. इसके अलावा वह जीनी और जूजू और तेरा मेरा साथ रहे जैसे शोज़ में भी नज़र आईं. साल 2012 में उन्होंने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 5 में भी हिस्सा लिया था. दूसरी ओर, वरुण भी टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा हैं. उन्होंने दीया और बाती हम में मुख्य एक्टर के भाई की अहम भूमिका निभाई थी. हाल ही में उन्हें पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में में भी काम करते देखा गया था. दोनों की शादी की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयों की झड़ी लग गई। हर कोई इस नए जोड़े को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएँ दे रहा है.





