Begin typing your search...

नेशनल अवार्ड विनर कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ़ Jani Master के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

शेख जानी बाशा उर्फ़ जानी मास्टर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर जाना जाता है. उन्होंने तमिल और तेगलु फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों के सॉन्ग को कोरियोग्राफर किया है.

नेशनल अवार्ड विनर कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ़ Jani Master के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज
X
Image From Instagram : alwaysjan
रूपाली राय
by: रूपाली राय

Published on: 16 Sept 2024 11:48 AM

'तेरी बातों में' फेम कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा उर्फ़ जानी मास्टर के खिलाफ एक महिला के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया है. द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की है. अपनी शिकायत में 21 साल की महिला कोरियोग्राफर जो बाशा के साथ काम करती है,उसका दावा है का जानी मास्टर आउटडोर शूटिंग के दौरान उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि महिला के बयान के आधार पर हैदराबाद के रायदुर्गम पुलिस ने कथित तौर पर एक जीरो एफआईआर दर्ज की थी जिसे आगे जांच के लिए नरसिंगी पुलिस को भेजा गया है.

शिकायतकर्ता ने कहा कि जानी ने चेन्नई, मुंबई और हैदराबाद समेत अलग-अलग शहरों में शूटिंग के दौरान कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया. उसने यह भी दावा किया कि उसने नरसिंगी में उसके आवास पर कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई. बता दें यौन उत्पीड़न का दावा करने वाली महिला भी खुद नरसिंगी की रहने वाली है. इसलिए अब मामले की जांच नरसिंगी पुलिस करेगी.


पहले भी हुई थी एफआईआर

पुलिस ने कहा, 'जानी मास्टर पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), आपराधिक धमकी (506) और स्वेच्छा से चोट पहुंचाने (323) के खंड (2) और (एन) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले जून में एक डांसर सतीश ने कथित तौर पर रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में जानी मास्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. सतीश ने कोरियोग्राफर पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दावा किया कि वह उन्हें फिल्म शूटिंग में काम हासिल करने से रोक रहा था. हालांकि जानी मास्टर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन आरोपों का खंडन किया था.

कौन है जानी मास्टर

बता दें कि शेख जानी बाशा उर्फ़ जानी मास्टर को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर जाना जाता है. उन्होंने तमिल और तेगलु फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों के सॉन्ग को कोरियोग्राफर किया है. उन्होंने ने सलमान खान स्टारर फिल्म 'जय हो' का सॉन्ग 'फोटोकॉपी', 'राधे' से 'सीटी मार', 'पुष्पा द राइज' के पॉपुलर सॉन्ग 'श्रीवल्ली' और 'तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया' सॉन्ग को जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं साल 2022 में आई तमिल रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म 'तिरुचित्राम्बलम' सॉन्ग 'मेगम करुक्कथा' के लिए जानी को इस साल 70वें नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

अगला लेख