Begin typing your search...

'आपको ज्यादा जरूरत है...' पकिस्तान को IMF से 1 बिलियन डॉलर का लोन मिलने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस Gul Panag ने दी बधाई

गुल पनाग ने तीखा तंज कसा और पाकिस्तान को IMF से लोन मिलने को “बधाई” कहते हुए भारत की स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने लिखा, 'सर, एक और लोन के लिए बधाई..सम्मान के साथ, हमें उस पैसे की ज़रूरत नहीं है.

आपको ज्यादा जरूरत है... पकिस्तान को IMF से 1 बिलियन डॉलर का लोन मिलने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस Gul Panag ने दी बधाई
X
( Image Source:  Instagram : gulpanag )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 May 2025 2:14 PM

एक्ट्रेस, पूर्व पायलट और राजनीतिक कार्यकर्ता गुल पनाग ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पाकिस्तानी पत्रकार को मुंहतोड़ जवाब दिया। मामला पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से मिले 2 बिलियन डॉलर के लोन से जुड़ा है, जिसे लेकर पाकिस्तानी पत्रकार शाहबाज़ राणा ने गर्व जताते हुए भारत को तंज कसते हुए लिखा, 'भारत के लिए अपमानजनक हार के रूप में, IMF कार्यकारी बोर्ड ने 1 बिलियन डॉलर के दूसरे लोन को मंजूरी दे दी है. भारत ने IMF बोर्ड द्वारा Approval को रोकने का असफल प्रयास किया.'

इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए गुल पनाग ने तीखा तंज कसा और पाकिस्तान को IMF से लोन मिलने को “बधाई” कहते हुए भारत की स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने लिखा, 'सर, एक और लोन के लिए बधाई..सम्मान के साथ, हमें उस पैसे की ज़रूरत नहीं है.आपको इसकी ज्यादा जरूरत है. आपकी जानकारी के लिए, हमने 1993 से IMF से कोई वित्तीय मदद नहीं ली है. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी लोन की अदायगी 31 मई, 2000 को पूरी हो गई है.' गुल पनाग के इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और भारतीय यूजर्स ने इसे जमकर सपोर्ट दिया. उन्होंने यह भी दिखा दिया कि केवल एक्टिंग ही नहीं, राजनीतिक मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर भी उनकी समझ और पकड़ कितनी मजबूत है.

पाकिस्तान को IMF की मदद और भारत का विरोध

IMF ने पाकिस्तान के आर्थिक हालात को सुधारने के लिए उसकी पहली समीक्षा पास कर दी है और करीब 1 बिलियन डॉलर की मदद देने की मंजूरी दी है। लेकिन भारत ने इसका कड़ा विरोध किया है। भारत का कहना है कि पाकिस्तान ऐसा देश है जो लगातार आतंकवाद को बढ़ावा देता है, इसलिए उसे इस तरह की आर्थिक मदद देना गलत है। भारत का मानना है कि इससे न सिर्फ आतंकियों को परोक्ष तौर पर मदद मिलती है, बल्कि इससे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की साख और नियमों पर भी सवाल उठते हैं।

भारत-पाकिस्तान संबंधों में बढ़ता तनाव

IMF कर्ज के अलावा, भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के दिनों में सैन्य तनाव भी बहुत बढ़ गया है. भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान में बने 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया. इसके जवाब में, पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को सीमा पार से ड्रोन भेजे और सीज़फायर (संघर्षविराम) का उल्लंघन किया. लेकिन भारतीय सेना ने इन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया और कड़ा जवाब दिया। सेना ने साफ कहा है कि देश की सुरक्षा और सीमाओं की रक्षा के लिए वह कोई भी समझौता नहीं करेगी.

गुल पनाग कौन हैं?

गुल पनाग 1999 में मिस इंडिया रह चुकी हैं, उन्हें ‘डोर’, ‘मनोरमा सिक्स फीट अंडर’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं. वे एक लाइसेंस प्राप्त पायलट, फिटनेस आइकन, और आम आदमी पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं. आखिरी बार उन्हें जयदीप अहलवात के साथ पाताल लोक 2 में देखा गया.

bollywoodऑपरेशन सिंदूरपाकिस्तान
अगला लेख