'बाबा सिद्दीकी से भी होगा बुरा हाल, खत्म करनी है लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी तो 5 करोड़ दो', सलमान खान को मिली धमकी
मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया है, जिसमें अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई है. मैसेज भेजने वाले ने दावा किया है, "इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे.

मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम में अभिनेता सलमान खान को लेकर एक धमकी भरा संदेश आया है. संदेश भेजने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है. सूत्रों के अनुसार, यह धमकी भरा संदेश मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आया.
जिसमें सलमान खान से लॉरेंस बिश्नोई के साथ चल रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है. भेजने वाले ने कहा कि वह सलमान और लॉरेंस गैंग के बीच सुलह करवा सकता है, लेकिन इसके लिए पैसे की जरूरत है। उसने चेतावनी दी है कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बेहद बुरा हो सकता है.
सलमान खान को वार्निग देते हुए लिखा कि, 'इसे हल्के में न ले, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो 5 करोड़ रुपये देने होंगे, अगर पैसे नहीं दिए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा. इस मामले को मुबंई पुलिस ने बहुत ही गंभीरता से लिया और मामले की जांच में जुट गई है.'
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या यह संदेश बाबा सिद्दीकी हत्या मामले की जांच को भटकाने के लिए भेजा गया था. मुबंई के बांद्रा स्थित अपने विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्याकल के बाहर 12 अक्तूबर की रात सिद्दीकी (66) की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है.
अब तक पुलिस ने सिद्दीकी की मौत के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह 23, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19), दोनों कथित शूटर; हरीशकुमार बालकराम निसाद (23), और "सह-साजिशकर्ता" और शुभम लोनकर का भाई प्रवीण लोनकर, जो पुणे से है.